आज के दौर में एक Blogger बनना कोई आसान काम नहीं है यहां पर दिन प्रतिदिन Competition बढ़ते ही जा रहा है | अगर आप एक successful Blogger बनना चाहते हैं तो आज के इस Post में, मैं आपको “successful blogging tips in Hindi” बताऊंगा |
एक successful Blogger बनने के लिए कुछ Points है, जो आपको अपने दिमाग में रखना चाहिए या फिर यूं कहूं की कुछ बात है, जो आपको ब्लॉक शुरू करने से पहले कर लेना चाहिए |
अगर आपने अभी तक मेरे पिछले Post को नहीं पढ़ा है, तो उस पोस्ट को जरुर पढ़ें वहां पर मैंने Blogging से Related Questions के Answers दिए हैं | Blogging FAQ Post को पढ़ने के बाद आपको ऐसा लगता है कि इसमें कोई Questions छूट गया है, तो आप उसे कमेंट में जरूर लिखें मैं उस Question को उस पोस्ट में जरूर अपडेट करूंगा | 100+ Free Blogging Questions Answer Hindi
अगर आपने Blog शुरू कर लिया है, तो भी आप इस Post को पढ़ सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने Blog पर इन सारी बातों को Implement करके Result देख सकते हैं |
Blogging शुरू करने से पहले कुछ ऐसे काम है जो आपको कर लेनी चाहिए | अगर आप अपने पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते तो मैं आपको सलाह दूंगा, कि मैंने इस Post में जितनी भी बातें बताई हैं उसे आप पहले कर ले | ताकि आपको पता चल जाए कि क्या आप Blogging को Continue रख पाएंगे या फिर नहीं |
मैंने अक्सर कई लोगों को देखा है जो कि Blogging करने के लिए तो आते हैं | अपना Blog Setup करते हैं,और Blog Post लिखना चालू करते हैं |
शुरू में यह लोग अपने Blog पर 10 से 20 Blog post लिखते हैं | कोई Result ना आने के कारण वह अपने Blogging Career को छोड़ देते हैं |
उन्हें लगता है कि इसमें उनका कुछ नहीं हो सकता | लेकिन वह यहां पर बहुत सारी गलतियां करते हैं जिस कारण से उन्हें कोई Result नहीं मिलता |
मैं चाहता हूं कि अगर आप इस Post को पढ़ रहे हैं, तो आपको मालूम होना चाहिए कि ज्यादातर Bloggers Fail क्यों हो जाते हैं ?
तो आइए सबसे पहले इस (Blogging Tips in Hindi) में हम जानते हैं, कि अगर आप एक नया ब्लॉग शुरू कर रहे हैं तो आपको किन किन चीजों को सबसे पहले कर लेना चाहिए, ताकि आपको आगे चलकर कोई दिक्कत ना हो |
Page Contents
- 1 01. Blog के लिए Niche को Find करें |
- 2 02. Blog के लिए logo और Favicon बनाएं |
- 3 03. आप जिस niche/topic में Interest हैं, उसमें कम से कम 10 blog post लिखे |
- 4 04. अपने Niche से related Articles पढ़ें |
- 5 05. अपने Skill को Enhance करें?
- 6 06. ज्यादातर Blogger Fail क्यों हो जाते हैं?
- 7 07. Blogging से आप जल्दी पैसा नहीं कमा सकते हैं
- 8 08. Successful Blogger बनने में कितना Time लगेगा?
- 9 09. Blogging Free नहीं है
- 10 10. Blog suru karn करने से पहले कारण जाने
- 11 11. Blog का Design Clean और अच्छा होना चाहिए
- 12 12. patience बहुत जरुरी हैं
- 13 13. Post के Quality और Content पर ज्यादा ध्यान देना।
- 14 15. never stop learning, सीखना कभी मत बंद करो
- 15 successful blogging tips in Hindi:- Conclusion
01. Blog के लिए Niche को Find करें |
Blog Niche क्या होता है? Blog Niche कितने प्रकार के होते हैं? Blog Niche के फायदे और नुकसान क्या क्या है? Blog Niche को कैसे सिलेक्ट करें? Blog Niche से Related सारी जानकारी को नीचे दिए गए Post पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
- Blogging Niche कैसे Choose करें?
लेकिन यहां पर मैं आपको Niche के बारे में एक Short Information दे देता हूं | किसी एक Topic को Select करके उसके ऊपर Blogging करना Niche Blogging कहलाता है |
अब यहां पर एक Question है Blog Niche कितने प्रकार के होते हैं? Generally Blog Niche दो प्रकार के होते हैं |
- General Blogging Niche
- Micro Blogging Niche
आप लोगों को और आसानी से समझाने के लिए मैंने इसे तीन Parts में Divide कर दिया है | जो कि, कुछ इस प्रकार है|
- Multi Niche Blogging.
- Niche Blogging.
- Micro Niche Blogging.
Blogging Niche से related ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरा Post “Blogging Niche Kaise Select Kare” को पढ़ें
02. Blog के लिए logo और Favicon बनाएं |
क्या Blog के लिए logo और Favicon बनाना जरूरी है?
हां, अगर आप Professional Blogger बनना चाहते हैं, तो यह जरूरी है | क्योंकि आप ब्लॉगिंग के द्वारा पैसा कमाने के साथ-साथ अपना एक ब्रांड भी बनाना चाहेंगे | आप चाहेंगे कि लोग आपके logo को देखकर पहचान जाएं की यह किसका logo है |
Logo और Favicon बनाने के लिए Canva या photoshop का इस्तेमाल कर सकते हैं| अगर आपको नहीं मालूम की logo और favicon कैसे बनाएं तो आप हमारा यह Article पढ़ सकते हैं |
- Canva में logo कैसे बनाएं?
- Photoshop में logo कैसे बनाएं?
03. आप जिस niche/topic में Interest हैं, उसमें कम से कम 10 blog post लिखे |
10 Articles लिखना इसलिए जरूरी है, ताकि आपको पता चले कि क्या आप इस Topic पर Article लिख सकते हैं कि नहीं |
यहां पर सिर्फ आपको अपने Post का Title लिखना है और कम से कम 1000 words का एक blog post लिखना है |
शुरुआत में आपको यह बिल्कुल नहीं देखना है कि आप अच्छा Post या SEO Friendly post लिख पा रहे हैं कि नहीं |
एक अच्छा Post या SEO Friendly post कैसे लिखते हैं इसके लिए आप मेरा यह Post पढ़ें हैं|
- SEO Friendly post कैसे लिखें?
Niche से related Articles पढ़ने से आपको उस Niche में और ज्यादा नॉलेज हो जाएगा, जिससे आपको आपके Blog post को लिखने में मदद मिलेगा | और आप अपने Blog post को दूसरों से अच्छा लिख पाएंगे|
उदाहरण के लिए :-
अगर आपको Cars में ज्यादा Interest है और आप Cars के बारे में बहुत जानते हैं | अब आप यहां पर सोचेंगे कि मुझे तो Cars के बारे में सब कुछ मालूम है, लेकिन यहीं पर आप गलत हो |
माना कि आपको cars कि बहुत नॉलेज है | लेकिन उन Cars के बारे में आपको कैसे पता चलेगा जो New Launch हुई हैं | या फिर यह भी तो हो सकता है कि आप जिस car के बारे में जानते थे |
उसे Modify करके फिर से Launch किया गया हो मतलब उसी Modal का नई कार लांच की गई है जिसमें कुछ अलग खूबियां हो | जिसके कुछ Details आपको ना मालूम हो |
इस पूरे paragraph को अगर मैं एक line में कहूं , तो आपको Blog इसलिए पढ़ना चाहिए ताकि आप दूसरे लोगों से अच्छा Blog post लिख सको और अपने नॉलेज को और ज्यादा Enhance कर सको |
05. अपने Skill को Enhance करें?
अपने Skill को कम से कम Intermediate level तक Enhance करें | ताकि जब आप Blogging कर रहे हो, तो उसमें आगे चलकर आपको कोई दिक्कत ना आए |
अगर आप किसी Blogging Niche पर काम कर रहे हैं, तो उससे related Knowledge को acquire करो और साथ ही साथ आप (Blogging kaise Kare) ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? इसका भी नॉलेज acquire करो
Blogging में बहुत सारी चीजें हैं जो आपको धीरे-धीरे सीखना है | लेकिन सबसे पहले आपको इतना तो सीख लेना है, कि आप खुद से Blog बना सको |
अगर आप चाहे तो “Free WordPress Blog Setup Service“ को use कर सकते हैं, जो कि बिल्कुल मुफ्त है | इस Service को free में use करने के लिए आपको Service Owner के Affiliate Link से Hosting और Domain name खरीदना होगा | उसके बाद यह सर्विस आपके लिए फ्री में उपलब्ध हो जाएगा |
Note:- यह Service केवल उन लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध होगी, जो लोग Service Owner के Affiliate Link से डोमेन और होस्टिंग खरीदेंगे | क्योंकि Affiliate Link से डोमेन और होस्टिंग खरीदने से Owner को कुछ Comission मिल जाएगा और आपको कुछ Discount. इसलिए यह सर्विस आपके लिए फ्री हो जाएगी अगर फिर भी आप इस सर्विस का यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹3999 का चार्ज देना पड़ेगा जो मेरे हिसाब से एक नए ब्लॉगर के लिए सही नहीं है | इसे अच्छा होगा कि आप Affiliate Link से Domain and Hosting को Buy कर लें और इस सर्विस का फ्री में आनंद उठाएं | पूरी Details जानने के लिए Post को पढ़ें |
06. ज्यादातर Blogger Fail क्यों हो जाते हैं?
ज्यादातर Blogger Fail क्यों हो जाते हैं? इस सवाल का जवाब बहुत सारे Factors पर डिपेंड करता है |
जैसे कि Blogging का Knowledge ना होना, रेगुलर कंटेंट पोस्ट ना करना, और भी बहुत कुछ | ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ें |
- ज्यादातर Blogger Fail क्यों हो जाते हैं?
07. Blogging से आप जल्दी पैसा नहीं कमा सकते हैं
आप Blogging से जल्दी पैसा नहीं कमा सकते हैं, क्योंकि यह एक long-term Process है |
Blogging से पैसा कमाने में किसी को 1 साल का टाइम लगता है तो किसी को 6 Months का | यह डिपेंड करता है Blogging करने वाले इंसान पर, कि वह ब्लॉगिंग को लेकर कितना सीरियस है |
अगर आप Blogging को लेकर सीरियस हैं तो आपको Minimum 6 Months का टाइम लगेगा |
जब आपके Blog से एक बार पैसा आने लगेगा, तो वह रुकेगा नहीं | एक यह भी कारण है जिसके चलते ज्यादातर Blogger Fail हो जाते हैं |
क्योंकि शुरुआत में पैसा ना आने से वह निराश हो जाते हैं और Blogging छोड़ देते |
आप किसी भी Successful Blogger का Interview देख लो | उसने आपको एक बात Common मिलेगा |
उन्होंने अपना पहला Doller एक साल या उसके बाद ही कमाया है |
08. Successful Blogger बनने में कितना Time लगेगा?
एक successful Blogger बनने के लिए, उस व्यक्ति पर डिपेंड करेगा जो Blogging कर रहा है |
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो Blogging को लेकर सीरियस है | अगर आप Daily Post लिखते हैं, अच्छा Post लिखते हैं, अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करते हैं,
Basically आप वह सभी काम नियमित रूप से करते हैं, जो एक Blogger को करना चाहिए |
तो आप बहुत जल्द एक successful Blogger बन जाएंगे | successful Blogger बनने के लिए आपको कम से कम 1 साल का समय देना होगा |
इस एक साल में आपको अपने Blogging करने के साथ-साथ Blogging के बारे में भी सीखना होगा |
09. Blogging Free नहीं है
अगर आप Blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो मैं आपको एक बात बता दूं कि Blogging Free नहीं है |
हालांकि मार्केट में ऐसे बहुत सारे Free Blogging Platform हैं जिसकी मदद से आप एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं |
लेकिन उसमें आपको बहुत सारे Limitation के साथ काम करना होगा |
अगर आप एक New Blogger हैं, तो हो सकता है कि आपको एक successful Blogger बनने में काफी समय लग जाए | काफी समय से मेरा मतलब है काफी |
अगर आप Blogging करना चाहते हैं, Blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप को Blogging में Invest करना पड़ेगा |
जैसा कि हम सब जानते हैं जब भी हम किसी काम को शुरू करते हैं, तो उसमें हमें कुछ paisa को Invest करने की जरूरत होती है | ब्लॉगिंग में भी कुछ ऐसा ही है |
अभी आप एक नए ब्लॉगर हैं, तो मैं आपको recommend करूंगा कि आप अभी सिर्फ Domain name और एक अच्छी Web hosting पर कुछ पैसा इन्वेस्ट करिए |
फिर जैसे-जैसे आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाने लगेंगे उसके बाद आप और भी सारी चीजों पर इन्वेस्ट कर पाएंगे |
लेकिन शुरुआती में आप ज्यादा पैसा ना खर्च करें |
- Blogging में कहां-कहां इन्वेस्ट करें ?
10. Blog suru karn करने से पहले कारण जाने
अगर आप Blogging करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको Blogging करने का कारण मालूम होना चाहिए |
आप Blogging क्यों करना चाहते हैं? इस सवाल को खुद से पूछिए और इसके जवाब को अच्छे से Analysis करिए |
जब आपका Blogging करने का Purpose क्लियर हो जाए, फिर आप ब्लॉगिंग शुरू करिए |
Blogging करने का आपका Purpose कुछ भी हो सकता है | जैसे कि – Blogging पैसा कमाना, Blogging के माध्यम से अपनी नॉलेज को शेयर करना, Famous होना, इत्यादि |
अगर आप बिना Purpose के Blogging करना शुरू कर देंगे, तो आप एक successful Blogger कभी नहीं बन पाएंगे |
आप अपने आपको कभी भी Blogging के लिए Motivate नहीं कर पाएंगे | जब तक कि आपके पास Blogging करने का कोई Strong Reason ना हो |
11. Blog का Design Clean और अच्छा होना चाहिए
जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए कोई Theme select करें, तो सबसे पहले उस Themes को Check करें|
क्या आपके द्वारा चुना गया Theme SEO Friendly, Mobile Friendly, और Lightweight है या नहीं |
जब आप अपने Theme को Install कर ले, तो अपने ब्लॉक का Design को Simple और Clean रखें | ताकि आपका Blog Fast और SEO Friendly हो |
अगर आपका Blog Fast और SEO Friendly होगा, तो आपके Blog को Google में Number #1 पर आने का संभावना सबसे ज्यादा होगा |
Clean Design से Visitor को आपके Blog Post को पढ़ने और समझने में आसानी होगी |
जिसके कारण visitor आपके Blog पर बार-बार आएगा और इससे आपके Rank होने की संभावना बढ़ जाएगी |
12. patience बहुत जरुरी हैं
Blogging में patience बहुत जरूरी है | चाहे वह पैसे कमाने को लेकर हो या फिर Blog Post को Google में rank कराने का |
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि Blogging एक Long-term Process है |
जब आप 2 महीने तक लगातार मेहनत करके 40 से 50 Blog Post लिखेंगे तो उसमें से 5 या 10 Blog post ही Google में रैंक करेंगे |
Blog Post को Google में रैंक कराने के लिए कई सारे factors हैं, जिसे आप को Blog post लिखते समय ध्यान में रखना चाहिए |
- Blog post को Google में कैसे रैंक कराएं?
13. Post के Quality और Content पर ज्यादा ध्यान देना।
अपने Blog post में Quality Knowledge और अच्छा Content लिखें | अपने Article को Simple शब्दों में लिखें | इसमें ज्यादा भारी शब्द का उपयोग ना करें |
जब आप अपने Article को बोलचाल की Simple भाषा में लिखते हैं, तो इससे आपके Readers के लिए समझना आसान हो जाता है |
Simple भाषा के कारण आपका Reader किसी दूसरे Blog पर ना जाकर आपके ब्लॉग पर रिटर्न आता है |
अगर हम बात करें Quality Content की , तो इसका मतलब है कि आप अपने पोस्ट को इतना सरल और सिंपल भाषा और Details में लिखें की, आपके पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके रीडर को कोई और पोस्ट पढ़ने की जरूरत ना हो | कोशिश करें कि Readers के सारे जवाब, आपके पोस्ट में मिल जाएंगे |
कोशिश करें कि आप जिस Topic पर Article लिख रहे हैं उसमें Example और FAQ जरूर Add करें |
14. Basic SEO के बारे में जाने
अगर आप अपने Blog पर Long-term Traffic चाहते हैं, तो आपको SEO की Basic जानकारी जरूर होनी चाहिए |
जैसे कि – SEO क्या है? SEO कैसे करें? SEO कितने प्रकार के प्रकार के होते हैं? Blog post का SEO कैसे करें, इत्यादि |
SEO Blogging का ही Part है | SEO एक बहुत बड़ा Field है | इसमें आपको बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेंगी |
अगर आप SEO को एक Series से सीखेंगे तो आपको बहुत आसान लगेगा | नहीं तो SEO आपको बहुत मुश्किल लगेगा |
यहां पर मैंने एक Free SEO Course in Hindi का एक Course बनाया है| जिसमें आपको एक Series में SEO सीखने को मिलेगा |
15. never stop learning, सीखना कभी मत बंद करो
चाहे आप किसी भी फील्ड में हो | चाहे आप Blogging कर रहे हैं या आप कोई जॉब कर रहे हैं |
सीखना कभी मत छोड़िए | जिस दिन आपने सीखा छोड़ दिया उस दिन से आप पीछे जाने लगेंगे और आपसे पीछे आए हुए लोग आप से आगे निकल जाएंगे |
जिंदगी में कुछ ना कुछ नया सीखते रहिए और आगे बढ़ते रहिए | Blogging Tips in Hindi
successful blogging tips in Hindi:- Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको इस “Blogging Tips in Hindi” पोस्ट से कुछ Blogging Tips जरूर मिलें होंगे | अगर आप इन Blogging Tips को अपने ब्लॉगिंग करियर में उपयोग करेंगे तो आप जरूर एक successful blogger बन सकते हैं |
एक successful blogger को बहुत मेहनत करना होता है, अगर आप भी रोज मेहनत करेंगे, तो आपको भी successful होने से कोई नहीं रोक सकता |
इस Blogging Tips in Hindi Post पर आपकी क्या विचार है मुझे Comment करके बताएं| मुझे Social Media पर Follow करना ना भूले |