Blogging Kaise Kare | 2024 में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे?

2024 में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे? (Blogging Kaise Kare) के बारे में सर्च कर रहे है, तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आए है। मार्च 2024 के गूगल अपडेट के बाद ज्यादातर Bloggers गायब हो गये है, क्योंकि इनमें ज्यादातर वही ब्लॉगर्स थे जिनके पास ब्लॉगिंग की कोई स्किल नहीं थी और वह सिर्फ कॉपी पेस्ट (Copy-Paste) करके ही ब्लॉगिंग कर रहे थे ।

यदि आप 2024 में ब्लॉगिंग करके उससे पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह सीखना होगा कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? (Blogging Kaise Shuru Kare) इसमें आप जानेंगे कि ब्लॉगिंग को करने के लिए आपको कौन-कौन सी ऐसी स्किल (Skill) है, जिसे आपको सिखाना चाहिए ।

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले Blogging के बारे में एक महीने तक अच्छे से सीख कर एक नोट्स बना लेंगे, तो मैं 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि जब आप अपना ब्लॉग शुरू करेंगे और उस पर पूरी ईमानदारी के साथ 3 महीने यानी 90 दिनों तक लगातार काम करेंगे तो आप अपने ब्लॉग से पहले हंड्रेड डॉलर ($100) कमा लेंगे ।

मेरे इस ब्लॉग BloggingKaiseKare.in को बुकमार्क या फिर कहीं पर सेव करके रख लीजिए । क्योंकि इस ब्लॉग पर मैं आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताऊंगा कि आप ब्लॉगिंग कैसे करें ताकि आप का समय बर्बाद ना हो और आप ब्लॉगिंग के बारे में सीख कर उस से पैसे भी कमा सकें ।

मैं यहां पर आपको, ब्लॉगिंग क्या होता है?, ब्लॉगर कौन होता है?, ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है?, ब्लॉगिंग कौन-कौन कर सकता है? इन सारी चीजों के बारे में बात कर आपका टाइम खराब नहीं करना चाहता हूं। फिर भी अगर आप इन सारे चीजों के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़िए ।

👉 ब्लॉग ब्लॉगर और ब्लॉग्गिंग क्या होता है?

ब्लॉगिंग कैसे करें? (Blogging Kaise Kare)

आप में से ज्यादतर लोग ब्लॉग्गिंग कैसे करे? इसके बारे में सिखाने आए होने और ये सही भी है, लेकिन आपमें से कितने लोग ऐसे है, जो यहाँ पर ब्लॉग्गिंग सिखने आए है । यदि आप यहाँ पर ब्लॉग्गिंग को सिखने आए हो, तो आप 100% ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा पाओगे ।

ब्लॉग्गिंग सिखने और ब्लॉग्गिंग से पहला $100 कमाने के लिए आपको सिर्फ रोज के 2 से 3 घंटे 6 महीनो तक देना है । जिसमे से 2 महीने आपको ब्लॉग्गिंग को सिखाने के लिए और बाकि के 4 महीने ब्लॉग्गिंग करके उससे पैसे कमाने के लिए देने है । एक बात हमेसा ध्यान रखे कि इन 6 महीनो में आपको कभी भी छुट्टी नहीं करनी है ।

Blogging Kaise Kare in Hindi
Blogging Kaise Kare in Hindi

इस पोस्ट में मैं जितने भी टॉपिक को बताऊंगा उसपर आपको एक अलग से पूरी डिटेल में पोस्ट लिख कर दूंगा जिससे आपको उस टॉपिक को समझाने में आसनी हो ।

चलिए अब आगे के प्रक्रिया को समझते है !

1. Blogging Niche का चुनाव करो

यदि आपने ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक Profitable Blogging Niche का चुनाव कर लिया तो आप ब्लॉग्गिंग में 40% तक सफल हो चुके हो, वही अगर आपने एक गलत Blogging Niche का चुनाव कर लिया तो आप ब्लॉग्गिंग में 100% फेल हो चुके हो ।

आपके द्वारा चुना गया ब्लॉग्गिंग नीच ही ये तय करगा कि आप ब्लॉग्गिंग में सफल होगे या फेल । जो भी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में फेल होते है, उनका फेल होने का यही सबसे बड़ा कारण है । वह किसी और को देख कर या फिर ज्यादा पैसे देख कर गलत ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव करके उसपर काम शुरू कर देते है और जल्दी फेल होकर ब्लॉग्गिंग से चले भी जाते है ।

अगर आप एक गलत ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव कर लेते हो, तो आप उस पर 1 से 2 महीने तक उसपर काम कर लोगे लेकिन उसके आगे आप उस निच से बोर हो जाओगे और ब्लॉग्गिंग छोड़ दोगे । इसकी के साथ 2 महीने के बाद आपके पास उस निच में लिखने के लिए भी कुछ नहीं होगा ।

इसलिए आप जब भी ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव करो, तो ध्यान रहे कि आप एक Profitable Blogging Niche का चयन करो । एक अच्छा और Profitable Blogging Niche का चयन करने में 2 से 3 दिन आराम से लग जायेंगे, इसलिए इस स्टेप के फॉलो करने में जल्दीबाजी मत करना ।

एक Profitable Blogging Niche कैसे चुने? इसके लिए कोई सारे तरीके हैं और इसके उपर हर एक Creator आपको अलग-अलग तरीके से सीखा सकता हैं । इसी ब्लॉग पर मैंने Profitable Blogging Niche कैसे चुने? इसके ऊपर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें मैंने उन तरीकों के बारे में बताया है इसके इस्तेमाल से मैं अपने लिए ब्लॉगिंग नीच का चुनाव करता हूं ।

मैं आपको एक बार फिर से कह रहा हूं आपको ब्लॉगिंग नीच का चुनाव करते समय जल्दी बाजी नहीं करना है आप आराम से दो से तीन दिन में अपने लिए एक प्रॉफिटेबल ब्लॉगिंग नीच का चुनाव करें और फिर अगले स्टेप पर आए ।

👉 10 Profitable Hindi Blogging Niche

2. Blogging Platform का चुनाव करो

ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वह जगह होता है जहां पर आप अपने ब्लॉग को बनाते हैं । मार्केट में आपको बहुत सारे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाएंगे जैसे blogger.com, WordPress, joomla, Wix, Weebly और Squarespace इत्यादि ।

लेकिन ब्लॉग बनाने के लिए इनमे से दो (Blogger और WordPress) ही सबसे पापुलर है । आप इन दोनों में से किसी एक का चुनाव कर सकते है ।

यदि मैं यहां पर आपको अपनी राय दूं, तो मैं आपसे यही कहना चाहूंगा अगर आपके पास पैसे हैं तो आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते है । यदि आपके पास पैसे नहीं है, तो आप Blogger.com पर भी फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है ।

हालाँकि, Blogger पर आपको सभी काम को खुद से करना पड़ता है, जिससे इसपर ज्यादा टाइम लगता है ।

Note: यदि अब आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट को छोड़ना होगा । क्योकि इस पोस्ट में मैंने वर्डप्रेस से जुडी जानकारी दी है । इसलिए आप मेरे निचे दिए गये पोस्ट को पढ़िए । हालाँकि अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते है, तो आपको WordPress पर Blog Kasie Banaye? इसकी भी जानकारी हो जाएगी ।

👉 Blogger पर Free Blog Kaise Banaye?

3. ब्लॉग के लिए एक Brandable Domain खरीदो

Domain Name खरीदना बहुत ही आसान काम है, लेकिन एक Brandable Domain नाम खरीदना थोडा मुस्किल काम है । Brandable Domain को खोजने या बनाने के लिए आपको कम से कम 2 दिन का समय लग सकता है । Domain Name आपके ब्लॉग कि पहचान है, जिसकी मदद से लोग आपके ब्लॉग को इस इन्टरनेट के समुन्द्र में खोज पते है ।

बिना डोमेन नाम के आप एक ब्लॉग नहीं बना पाओगे । ब्लॉग बनाने के लिए आपको खुद का डोमेन या sub-domain का सहारा लेना ही होगा ।

Brandable Domain एक एसा डोमेन नाम होता है, जो यूनिक हो, जिसे जल्दी याद किया जा सकते और उसको टाइप करना भी आसान हो ।

अपने ब्लॉग के लिए एक Brandable Domain नाम बनाने के लिए आपको इन बातो का ध्यान रखनान चाहिए ।

  1. Domain Name Unique होना चाहिए ।
  2. डोमेन नाम छोटा और याद रखने में आसान होना चाहिए ।
  3. डोमेन नेम ऐसा होना चाहिए जिसे बोलना और सुनना आसान हो।
  4. डोमेन नाम में नंबर और हाइफ़न (-) नहीं होने चाहिए।
  5. अपने डोमेन में अपने नीच से रिलेटेड कीवर्ड जरूर डालें ।
  6. सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा चुना गया डोमेन नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो ।
  7. कोशिश करें कि आप .com एक्सटेंशन का ही डोमेन नेम खरीदें । आप अन्य डोमेन एक्सटेंशन भी खरीद सकते हैं ।

यदि अभी भी आप अपने ब्लॉग के लिए एक ब्रैंडेबल डोमेन नहीं खोज पाए हैं तो आप ब्रैंडेबल डोमेन नाम खोजने के लिए टूल्स का प्रयोग कर सकते हैं । जिसकी सहायता से आप बहुत जल्द ही अपने लिए एक ब्रैंडेबल डोमेन नेम खोज पाएंगे ।

👉 Brandable Domain Name कैसे बनाएं? 👉 Domain Kaise Kharide?

4. Hosting खरीदो (Get Free Domain Name)

नोट: यदि आपने ब्लॉग बनाने के लिए Blogger.com को चुना है, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते है । यह स्टेप उन लोगो के लिए है, जो वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है ।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी । जहां पर आप अपने वर्डप्रेस को इंस्टॉल करेंगे और अपने ब्लॉग को यूजर तक पहुचने के लिए ऑनलाइन रखेंगे और जिस पर आप अपने ब्लॉग के सभी कंटेंट (Texts, Images, and Photos) को स्टोर करेंगे ।

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग की सुविधा प्रोवाइड करती हैं । लेकिन सभी होस्टिंग कंपनियां आपके लिए बेहतर नहीं होंगे । कुछ कंपनियां शुरुआती ब्लॉगर्स के लिए होस्टिंग बेचती हैं, तो वहीं कुछ कंपनियां Pro Bloggers के लिए होस्टिंग बचती हैं ।

आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीदें, तो अपने जरूरत को ध्यान में रखते हुए होस्टिंग को खरीदें । अब आपके सामने यह सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार एक बेहतरीन और सस्ती वेब होस्टिंग कैसे खरीदें, तो इसके लिए आप मेरे नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

👉 वर्डप्रेस होस्टिंग खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें? 👉 वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए होस्टिंग कैसे खरीदें?

5. डोमेन नाम को होस्टिंग के साथ कनेक्ट करें?

यदि आपने अपना डोमेन नाम किसी और कंपनी से खरीदा है और होस्टिंग किसी दूसरी कंपनी से खरीदा है, तो आपको सबसे पहले इन दोनों को एक साथ कनेक्ट करना होगा । अगर आपने डोमेन और होस्टिंग एक ही कंपनी से खरीदा है तो आपको इस स्टेप को फॉलो करने की कोई जरूरत नहीं है ।

डोमेन नेम को होस्टिंग के साथ कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले वहां पर लॉगिन करना है, जहाँ से अपने डोमेन खरीदा है । फिर आपको वहां पर DNS को चेंज करना है । DNS में आपको होस्टिंग के DNS को भर कर save कर देना है ।

DNS को चेंज करने के बाद आपको कम से कम आधे घंटे के लिए रुकना है । उसके बाद आपका डोमेन नेम होस्टिंग के साथ कनेक्ट हो जाएगा । फिर आप उस पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करके अपना ब्लॉग बना पाएंगे ।

👉 डोमेन को होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करें?

6. Install WordPress

अब तक आपने अपने ब्लॉग के लिए एक ब्रैंडेबल डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद लिया । डोमेन और होस्टिंग को एक साथ कनेक्ट भी कर लिया है, तो अब बारी आती है वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने की

वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने होस्टिंग में लॉगिन करना है । फिर आप वहां से वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर पाएंगे । वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है । इसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप पूरे डिटेल में बताना होगा । इसके लिए आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ें ।

👉 वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें?

7. इनस्टॉल वर्डप्रेस थीम

जब आप एक बार अपने डोमेन पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर लेंगे, तब आप अपने डोमेन को ब्राउज़र में सर्च कर कर देखेंगे, तो आपको आपका ब्लॉग दिखेगा जो वर्डप्रेस के डिफॉल्ट थीम के साथ होगा । आपको आपके ब्लॉग का लुक अच्छा नहीं लग रहा होगा ।

वर्डप्रेस ब्लॉग के अच्छा दिखाने के लिए, वर्डप्रेस के पास बहुत सारे थीम्स हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को सुंदर दिखा सकते हैं । मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर GaneratePress और Astra जैसे थीम का इस्तेमाल करें ।

यह दोनों थीम्स SEO Friendly और लाइटवेट है, जिसके कारण आपका ब्लॉग फास्ट लोड होगा और गूगल में रैंक भी करेगा ।

👉 वर्डप्रेस थीम कैसे इनस्टॉल करें ? 👉 10 Free SEO Friendly WordPress Theme

8. इनस्टॉल वर्डप्रेस प्लगइन

वर्डप्रेस थीम को इंस्टॉल करके अपने अपने ब्लॉग को सुंदर तो बना लिया । लेकिन इसमें किसी भी प्रकार के फीचर को जोड़ने के लिए आपको वर्डप्रेस प्लगइन का सहारा लेना होगा । वर्डप्रेस प्लगिंस को किसी एक फीचर या फंक्शन को करने के लिए बनाया जाता है ।

वर्डप्रेस प्लगइन के जरिए आप अपने ब्लॉग में किसी भी प्रकार के फीचर को जोड़ सकते हैं । किसी भी फीचर को जोड़ने के लिए आपको उस फीचर को करने वाले प्लगइन को अपने वर्डप्रेस पर इंस्टॉल करना है और उसका सेटिंग करना है ।

फिर आपके वर्डप्रेस ब्लॉग पर वह फीचर जुड़ जाएगा ।

कोशिश करें कि आप काम से कम वर्डप्रेस प्लगइन का इस्तेमाल करें । जितने प्लगइन का काम हो उतने ही प्लगइन को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर इंस्टॉल करके रखें । ज्यादा प्लगइन रखने से ब्लॉग का स्पीड स्लो हो जाता है, जिसके कारण ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं कर पाता है ।

👉 वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें? 👉 नया ब्लॉगर्स के लिए 10 सबसे जरूरी वर्डप्रेस प्लगिंस

9. जरूरी पेज बनाएं

अब आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर कुछ जरूरी पेज को बनाने होंगे । जैसे की Disclaimer, Privacy Policy, Contact us About us इत्यादि ।

यदि आप आपने ब्लॉग पर Google Adsense के जरिये पैसे कमाना चाहते है और आपने ब्लॉग को प्रोफेशनल दिखाना चाहते है, तो आपको इन सारे पेज को बनाना ही पड़ेगा । इन पेज के बिना आपको गूगल Adsense का approvel भी नहीं मिलेगा ।

इस सारे पेजो को बनाना काफी आसान है, पेजो को बनाने के लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़िए ।

👉 Disclaimer privacy contact about का पेज कैसे बनाएं?

10. WordPress Basic SEO Kare

ब्लॉग पर थीम और प्लगइन इंस्टॉल करने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग के Basic SEO को करना है । Basic SEO जैसे की ब्लॉग का लैंग्वेज का चुनाव करना, ब्लॉग पोस्ट के URL को सेट करना, ब्लॉग के होम पेज का SEO करना इत्यादि ।

WordPress का Basci SEO करने के लिए आपको Setting में चले जाना है । वहीं पर आपको सारे सेटिंग को करना है । आपको अपने ब्लॉग में इन इन चीजों को सेट करना है।

  1. Site Language
  2. Site Time Zone
  3. Permalink structure

👉 WordPress Basic SEO Setting कैसे करें?

11. अपना पहला पोस्ट लिखे

अब बरी आती है आपका पहला पोस्ट लिखने कि, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है । आपको add new post पर क्लिक करके पोस्ट लिखना शुरू कर देना है ।

यह आपका पहला पोस्ट है, इसलिए आपको Keyword Research, On Page SEO, Title जैसे चीजो पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है ।

आप जो पोस्ट लिखे तो कोशिश करे कि वह यूनिक और valuable होना चाहिए, जिससे यूजर आपके पोस्ट को इंटरेस्ट के साथ पढ़े और लम्बे समय तक आपके ब्लॉग पर रुके ।

12. Content Writing सीखो

अगर आप एक बढ़िया पोस्ट लिखना चाहते है, जो गूगल पर रैंक हो और लोग उस पोस्ट को ज्यादा देर तक पढ़े, तो इसके लिए आपको कंटेंट राइटिंग सिखानी होगी ।

कंटेंट राइटिंग एक ऐसा स्किल है, जिसको करने के लिए आपको कई प्रकार के और स्किल को सीखना होगा । जैसे टॉपिक का चुनाव करना , कीवर्ड रिसर्च, टाइटल, मेटा डेटा, कीवर्ड डेन्सिटी इत्यादि ।

कंटेंट राइटिंग एक ऐसी स्किल है, जिसको सिखाने में आपको कम से कम 1 महीने का टाइम लग सकता है ।

👉 Content Writing कैसे सीखे?

13. ब्लॉग को GSC और Analytics से जोड़ो

अब बारी आती है अपने ब्लॉग को GSC यानि Google Search Console और Google Analytics के साथ जोड़ने कि । इन टूल्स का प्रयोग करके आप अपने ब्लॉग से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को एकत्रित कर पाओगे ।

Google Search Console में ब्लॉग को जोड़ कर आप अपने ब्लॉग के इंडेक्स, sitemap और इसी के साथ किसी समस्या को बड़े ही असानी से देख और ठीक कर पाओगे ।

वाही Google Analytics के मदद से आप अपने ब्लॉग पर आने वाले traffic के बारे में जानकारी ले पाओगे । जैसे आपके ब्लॉग पर traffic कहा से आ रहा है, ब्लॉग पर यूजर कितनी देर तक रुक रहा है इत्यादि ।

👉 Blog को Google Search Console के साथ कैसे जोड़े? 👉 ब्लॉग को Google Analytics के साथ कैसे जोड़े?

14. ब्लॉग पर traffic लाओ

ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद, अब आपको अपने ब्लॉग पर traffic लाना होगा, जिससे लोग आपके ब्लॉग को पढ़े । ब्लॉग पर traffic लाने के कई सारे तरीके है ।

ब्लॉग पर traffic लाने के लिए आप SEO का सहारा ले सकते है, लेकिन इस प्रक्रिया में थोडा टाइम लगता है । यदि आप अपने ब्लॉग पर जल्दी से traffic चाहते है, तो आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है । यहाँ पर traffic बहुत ही जल्दी से मिलता है ।

इसके आलावा आप अपने डोमेन को डायरेक्ट सर्च कराकर traffic ला सकते है ।

👉 traffic कितने प्रकार के होते है? 👉 ब्लॉग पर traffic कैसे लाये?

15. ब्लॉग से पैसे कमाओ

जब आके ब्लॉग पर रोज के 100 यूजर आने लगे तो तब आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense के लिए अप्लाई करना होगा । Google AdSense के आलावा भी कई सारे और नेटवर्क है, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है ।

लेकिन ज्यादातर नए ब्लॉगर Google AdSense से ही पैसे कमाते है, इस लिए शुरुआत में भी आप इसी का प्रयोग करे । दुसरे नेटवर्क के मुकाबले AdSense से approval मिलना आसान होता है ।

अगर आपको किसी कारण से Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिलता है, तब आप दुसरे एड्स नेटवर्क कि तरफ जा सकते है ।

👉 Google AdSense के लिए अप्लाई कैसे करे? 👉 ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 तरीके

Blog Kaise Banaye?

अगर आपको लागता है कि इतना सब करने के बाद आप एक Pro Blogger बन जाओगे, तो आप 50% सही हो । क्योकि ब्लॉग्गिंग इतनी ही नहीं होती, इसके आलावा भी आपको कई सारी और चीजो के बारे में सिखाना होगा ।

जैसे :- Keyword Research, Topic finding, topic clusters, SEO, on page SEO, off page SEO, Technical SEO, Backlink इत्यादि ।

इसके आलावा आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए क्योकि ब्लॉग्गिंग में हर दिन कुछ ना कुछ नया आता ही रहता है ।

FAQs : Blogging Kaise Shuru Kare

Free Blog Kaise Banaye?

Free में ब्लॉग बनाने के लिए आप Blogger.com का इस्तेमाल कर सकते है । इसपर ब्लॉग बनाना बिलकुल फ्री है ।

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे?

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको एक ब्लॉग नीच, डोमेन और होस्टिंग कि जरुरत पड़ेगी, जीसके इस्तेमाल से आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है ।

होस्टिंग क्या है ?

होस्टिंग एक सर्विस है, जो एक कंपनी आपको आपके ब्लॉग को ऑनलाइन रखने के लिए उपलब्ध कराती है । जहाँ पर आप अपन ब्लॉग के सभी कंटेंट को स्टोर करके रखते हो ।

ब्लॉग से पैसे कमाने में कितना दिन लगेगा?

अगर आप पूरी ईमानदारी से ब्लॉग्गिंग करोगे तो आप 6 महीने में ही अपना पहला $100 कमा लोगो । अक्सर लोग 6 से 12 महीने के भीतर ही ब्लॉग से पैसे कमाने लगते है ।

अंतिम शब्द – ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे?

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा कि ब्लॉग्गिंग एक टाइम लगने वाला काम है, तो आप कम से कम इसको पूरी ईमानदारी के साथ 6 महीने का टाइम जरुर दे ।

यदि आप ब्लॉग्गिंग में लंबे समय तक पैसे कमाना चाहते है तो किसी भी तरह के शोर्ट कट का इस्तेमाल ना करे । क्योकि इससे आपको लम्बे समय के लिए नुकसान होगा ।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेराये पोस्ट ब्लॉग्गिंग कैसे करे (Blogging Kaise Kare) जरुर पसंद आया होगा । इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो ब्लॉग्गिंग के बारे में सिखाना चाहते है ।

अगर आपके पास ब्लॉगिंग से जुड़ी कोई सवाल है, तो आप अपने सवाल को सोशल मीडिया के जरीये मुझे पुछ सकते है ।