Domain Kaise Kharide? (GoDaddy, & Namecheap) 2024

Domain Kaise kharide? Domain Name खरीदना बेहद ही आसान काम है, वहीं एक अच्छा Domain Name खरीदना बेहद ही मुश्किल काम है।

मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि एक Profitable Blogging Niche Kaise Chune? अगर आपने एक Blogging Niche का चुनाव करे लिया है, तो अब आपको यह जानना है कि एक डोमेन कैसे खरीदें?

आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा की GoDaddy और NameCheap से डोमेन कैसे खरीदें?

Page Contents

Domain Kaise Kharide?

GoDaddy or Namecheap se Domain Kaise Kharide
GoDaddy or Namecheap se Domain Kaise Kharide

Domain Name खरीदना आसान काम है । 5 मिनट के अंदर आप एक Domain खरीद सकते हैं ।

Domain Name kya hai?

Domain Name आपके ब्लॉग का नाम होता है, जिससे लोग आपके Blog को Internet पर खोज पाते हैं । जिस प्रकार हर एक इंसान का नाम होता है ठीक वैसे ही हर एक Blog का अपना एक नाम होता है ।

जैसे अगर आपको Amazon के वेबसाइट पर जाना है तो आप उसके नाम से ही वहां तक पहुंच पाएंगे । जब आप Amazon.com अपने ब्राउज़र में लिखकर सर्च करेंगे तभी आप Amazon के वेबसाइट पर पहुंच पाएंगे ।

डोमेन कितने प्रकार के होते है?

वैसे तो डोमिन कई प्रकार के होते हैं लेकिन मैं यहां पर आपको सिर्फ दो प्रकार के डोमेन नेम के बारे में बता रहा हूं ।

  1. Top Level Domain:– Top Level Domain Name वह डोमेन होते हैं जिनके लास्ट में .com, .net, या .org लगा होता है ।
  2. Country Level Domain:- Country Level Domain Name वह डोमेन होते हैं जिनके लास्ट में .in, .pk, .us, .br, etc. लगा होता है । यह किसी कंट्री को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं ।

Domain Name खरीदने से पहले क्या करे?

डोमेन नेम खरीदने से पहले आपको इन 3 कामों को कर लेना चाहिए । ताकि आगे चलकर आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।

  • Domain History चेक करे
  • Trademark चेक करे
  • Google Penalties

अगर आप और डिटेल में जानकारी चाहते हैं तो मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं । Domain Name Kya Hai?

Domain name kaise banaye

Domain Name Kaise Banye? बहुत सारे नए Blogger एक अच्छा Domain Name नहीं बना पाते हैं । एक अच्छा डोमेन नेम बनाने के लिए आपको इन तरीकों को फॉलो करना चाहिए ।

आप एक ऐसा डोमेन नेम चुने…

  1. Unique Name चुने
  2. छोटा Domain चुने
  3. जिसे याद करना आसान हो
  4. जिसे आसानी से लिखा जा सके
  5. जिसमें कोई Numbers ना हो
  6. जिसमें कोई Hyphen ( – ) ना हो
  7. Domain Name में किसी Trademark यूज ना करें
  8. मिलता-जुलता डोमेन नेम ना खरीदें

इन तरीकों को फॉलो करके आप अपने लिए एक अच्छा डोमेन नेम बना सकते हैं ।

सस्ता डोमेन कैसे खरीदें?

सस्ता डोमेन नेम कैसे खरीदें? इसको जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Domain Name का price किस हिसाब से रखा जाता है । आपने देखा होगा कि हर Domain Extension का price अलग अलग होता है ।

ऐसा इसलिए होता है कि उस Domain Extension की मार्केट में डिमांड क्या है ।

अगर बात करें .com, .net, .org की तो यह Top Level के Domain Extension हैं और इनका प्राइस हमेशा हाई ही रहता है ।

अगर वही बात करें Country Level के Domain Extension की तो इनका Price Top Level के Domain Extension से थोड़ा कम होता है । जैसे:- .in, .pk, .br etc.

चलिए जानते हैं कि आप अपने लिए एक सस्ता डोमेन नेम कैसे खरीद सकते हैं ।

1. New Coustomer:- अगर आप किसी Domain Name Provider से पहली बार Domain खरीद रहे हैं तो New Coustomer होने के कारण Domain Name Provider आपको First year के लिए Domain Name सस्ते में उपलब्ध करा देते हैं ।

2. Sale Offer:- कभी-कभी Domain Name Providers Sale Offer निकालते हैं । अगर आप उस समय डोमेन नेम खरीदते हैं तो आपको Domain सस्ते में मिलेंगे । चाहे आप .com Domain खरीदें या फिर कोई और दूसरा Extension.

3. Festival Offer:- इंडिया में कई सारे त्यौहार हैं और इस त्यौहार पर सभी Domain Name Providers Festival Offer निकालते हैं । अगर आप Festival seasion में Domain Name खरीद लेते हैं तो आपको सस्ते में मिलेंगे ।

4. Coupon Code:- coupon code के जरिए भी आप सस्ते Domain Name खरीद सकते हैं

हालांकि कुछ ऐसे Domain Extension होते हैं जो हमेशा ही पहले साल के लिए, सस्ते दामों में ही मिलते हैं । जैसे .pro और .xyz.

अगर आप सस्ते डोमेन कैसे खरीदें इसके ऊपर ज्यादा डिटेल में जानना चाहते हैं तो मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं । सबसे सस्ते डोमेन कैसे खरीदें?

Domain Name हमेशा के लिए सस्ते नहीं होते । पहले साल में आप Domain को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं लेकिन अगले साल जब आप उसे Renew करेंगे तो आपको डोमेन का regular price ही pay करना होगा ।

GoDaddy se Domain Kaise Kharide?

GoDaddy se Domain Kaise Kharide? GoDaddy विश्व का सबसे बड़ा और विश्वसनीय डोमेन रजिस्ट्रार है। GoDaddy पर 21+ मिलियन ग्राहक और 8.4 करोड़ से अधिक डोमेन नाम registar है ।

Step: 1. GoDaddy.com पर जाओ ।

GoDaddy Domain Name Search

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में GoDaddy.com type करना है और फिर Goddady के website पर विजिट करना है ।

Step: 2. Domain Name Search करें

Add Domain name into Cart

अब आपको search bar में अपने चुने गए डोमेन को type करो और search पर click करो । यहां पर आप देख सकते हैं कि मैंने Safe Travelling Guide को सर्च किया और मुझे .com extention वाला डोमेन नेम मिल गया है ।

अब आपको Make it Yours वाले Bottom पर क्लिक करना है ।

अगर आपके द्वारा खोजा गया डोमेन नेम उपलब्ध नहीं है, तो आप दूसरा नाम सर्च कर सकते हैं ।

हमेशा कोशिश करें कि आपको .com डोमेन मिल जाए । अगर आपको .com वाला डोमेन नहीं मिलता है तो आप .in और .net में से किसी एक को चुन सकते हैं ।

Step: 3. Continue to cart पर click करें

GoDaddy Customs email

जैसे ही आप Make it Yous पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज open होगा । यहां पर आपको No Thanks पर Check करके Continue to cart वाले bottom पर क्लिक करना है ।

Step: 4. Domain duretion select करो

GoDaddy se Domain name kaise kharide?

अब आप Order page पर पहुंच चुके हैं । यहां पर आपको अपने डोमेन का duretion चुनना होगा । मतलब कि आपको कितने सालों के लिए खरीदना चाहते हैं ।

डोमेन का समय सुनने के बाद आपको I’m Ready to Pay वाले bottom पर क्लिक करें ।

Step: 5. एक Account बनाओ ।

Create GoDaddy Account

जैसे ही आप I’m Ready to Pay वाले bottom पर क्लिक करोगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा । यहां पर आपको GoDaddy में अपने लिए एक अकाउंट बनाना होगा ।

इसके लिए आप Facebook, Google या Email का इस्तेमाल कर सकते हैं । आप जिसके साथ भी अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना होगा । यहां पर मैं Email का इस्तेमाल कर रहा हूं ।

Stp: 6. Details को भरो

Create GoDaddy Account with email

अब आपको यहां पर अपना Email, user name और Password भरकर Create Account पर क्लिक कर देना है ।

Step: 7. Billing Information को भरो

GoDaddy billing information ko bhare.

अब आपके सामने Billing Information वाला पेज ओपन होगा । इसमें आपको अपना Name, Phone Number और Address को fill करके Save पर क्लिक करना होगा ।

Step: 8. Choose Payment Method

GoDaddy Payment Method

अब आपको अपने डोमेन नेम को बाइक करने के लिए Godaddy को Payment करना होगा । Godaddy आपको कई सारे ऑप्शन देता है जिसके द्वारा आप Paymet कर सकते हैं ।

आपको इनमें से किसी एक Payment Method को सेलेक्ट करना है और Save Payment & Tokenize पर क्लिक कर देना है ।

जैसे ही आप पेमेंट कंप्लीट करेंगे आपको आपका डोमेन आपके अकाउंट में देखने को मिल जाएगा ।

इन Simple Steps को follow करके आप GoDaddy से अपने लिए एक Domain Name को खरीद सकते हैं ।

अगर आपको अभी भी GoDaddy से Domain Name खरीदने में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं ।

NameCheap se Domain Kaise Kharide?

NameCheap भी एक सस्ता और बढ़िया डोमेन नेम प्रोवाइडर है । इसके पास 2M+ Coustome है । NameCheap आपको हर डोमेन पर Domain Privacy free देता है ।

Step: 1 NameCheap.com पर जाओ

Search Domain Name on Namecheap
Search Domain Name on Namecheap

सबसे पहले आपको NameCheap.com के Hamepage पर आ जाना है । अब आपको Search bar में अपने Domain Name को type करके Search और click करना है ।

Step: 2. Domain को Cart में Add करें

Choose Domain extension on Namecheap
Choose Domain extension on Namecheap

जैसे ही आप Sreach पर Click करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा । यहां पर आपको अपने Domain का Extension चुनना है ।

आप जो भी डोमेन खरीदना चाहते हैं, आपको उसके सामने वाले हैं Add to cart पर click करना है । उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का show होने लगेगा ।

click on Checkout Namecheap
click on Checkout Namecheap

यहां पर आपको बिना कुछ छेड़छाड़ किए Simply Checkout पर क्लिक कर देना है ।

Step: 3. Domain Duretion का चुनाव करें

conformer order on Namecheap
conformer order on Namecheap

अब आपको Domain Duretion का चुनाव करना है । उसके बाद आपको Confirm order पर क्लिक कर देना है ।

यहां पर आप देख सकते हैं कि आपको Domain Privacy हमेशा के लिए फ्री में मिल रही है । हालांकि दूसरे डोमेन रजिस्ट्रार Domain Privacy के लिए charge करते हैं ।

Step: 4. Create an Account

Create an account on Namecheap
Create an account on Namecheap

अब आपको NameCheap पर अपना एक Account बनाना है । यहां पर आपको UserName, Password, First Name, Last Name और Email ID भरना है । उसके बाद Create Account and Continue पर Click कर देना है ।

Step: 5. Choose Payment Method

Payment Method Namecheap
Payment Method Namecheap

अब आपको यहां पर Payment Method का चुनाव करना है । Namecheap से domain खरीदने के लिए आपके पास debit या credit कार्ड का होना आवश्यक है ।

क्योंकि NameCheap केवल Cards और Paypal के द्वारा ही पेमेंट लेता है । NameCheap में एक यही कमी है कि इसके पास Payment करने के कुछ ही option है ।

अगर आपके पास debit या credit कार्ड नहीं है तो आप अपने परिवार में किसी और के कार्ड से Namecheap पर डोमेन खरीद सकते हैं

यहां पर आपको अपना Card details fill करके Continue पर click कर देना है ।

Step: 6. Order Review करें

Order review Namecheap
Order review Namecheap

यहां पर आप चेक करें कि आपने जो डोमेन नेम चुना है आप उसे ही खरीद रहे हैं या नहीं । Order का review करने के बाद Pay Now पर click करें ।

Step: 7. OPT Verify करें

Purchase Authentication OTP Namecheap
Purchase Authentication OTP Namecheap

आपके Card से जुड़े Mobile Number पर एक OTP जाएगा । उसको इस बॉक्स में Type करके Confirm वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।

जैसे ही आपका Paymet successful हो जाएगा, तो आपका डोमेन आपके NameCheap वाले Account में ऐड हो जाएगा ।

Domain ka image dalo

Domain Name खरीदने का Process हर Provider में एक जैसे ही होता है । अगर आप कहीं और से डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो इसी स्टेप को फॉलो करके वहां से भी अपने लिए एक अच्छा डोमेन खरीद सकते हैं ।

FAQs about Domain Kaise Kharide?

डोमेन नेम में कितना खर्चा आता है?

डोमेन नेम में ₹100 से लेकर 1000 तक का खर्च आता है । Domain Name का खर्च इस बात से तय होता है कि आप किस तरह के Domain (.com, .net, .in, .ai) ले रहे हैं ।

डोमेन खरीदने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है?

डोमेन नेम खरीदने के लिए GoDaddy.com, NameCheap.com और Google Domain सबसे बढ़िया websites हैं ।

क्या मुझे फ्री डोमेन नाम मिल सकता है?

जी हां, आपको फ्री में डोमेन मिल सकता है । Free Domain पाने के लिए आपको Hosting खरीदना करना होता है । Free में डोमेन कैसे लें? इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

सबसे बढ़िया डोमेन कौन सा है?

सभी डोमेन नेम बढ़िया होते हैं । आप .com, .net या .in इनमें से कोई सा भी खरीद सकते हैं ।

डोमेन नाम खरीदने के बाद क्या करें?

डोमेन नेम खरीदने के बाद आपको उस पर अपना ब्लॉग सेट अप करना होता है । ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं । blog kaise setup kare?

अंतिम शब्द :- Domain kaise banaye

आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की Godaddy और NameCheap से Domain Kaise Kharide? इसके साथ ही हमने थोड़ा बहुत Domain के बारे में भी जानने की कोशिश की ।

मुझे आशा है कि आपको मेरा यह पोस्ट Domain kaise kharide? जरूर पसंद आया होगा । अगर इस पोस्ट से आपको कुछ भी सीखने को मिला हो, तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ।

अगर आपको Domain Name से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे पूछ सकते हैं । आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूलें

socil media buttom
Join Telegram
Facebook
Instagram

धन्यवाद!!!

Leave a Comment