Blogging me kitna Money invest Kare 2024

Blogging me kitna Money invest Kare 2024: अगर आप Blogging में नए हैं और आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग में पैसा कहां Invest करें, कब इन्वेस्ट करें और कैसे इन्वेस्ट करें | तो आज की इस post में आप “Bogging me kitna invest Kare “यही सारी बातें जानेंगे |

एक और सवाल, कई सारे नए Bloggers को परेशान करता है कि Blog Start करते समय हमें Money Invest करना चाहिए या नहीं | इसका भी जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा | 

अगर आप कुछ भी करना चाहते हैं, तो उसमें आपको कुछ पैसे Invest करने होते हैं | चाहे आप कोई बिजनेस कर रहे हो, पढ़ाई कर रहे हो, या फिर आप Blogging कर रहे हो | आपको हर जगह पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा |

Blogging me kitna Money invest Kare

Blogging me kitna invest kare
Blogging me kitna Money invest Kare 2024

हर paid वस्तु का एक Free Alternative  होता है | वह Alternative आपको Blog में भी मिल जाएगा | अगर आप Free Blog बना कर  पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप कमा सकते हैं | 

इसमें आपको एक रुपए का भी Investment नहीं चाहिए | यह बिल्कुल Free है |

Blogging Without Invest Money Hindi

अगर आप बिना पैसा Invest किए Blogging करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं | हालांकि इसमें थोड़ी दिक्कतें आएंगी | अगर आप इन दिक्कतों का सामना कर सकते हैं तो आप Blogging Without Invest Money Hindi कर सकते हैं |

Free Blogging Start करने के लिए Internet पर कई सारे Free Blogging Platform मौजूद है |  जिसका उपयोग कर आप बिना  पैसे इन्वेस्ट किए ब्लॉगिंग कर सकते हैं | उनमें से सबसे पॉपुलर है Google का Free Blogging Platform Blogger.com.

Blogger.com का उपयोग कर आप एक Free Blog बना सकते हैं | अगर आपको नहीं पता कि Blogger.com पर Free Blog कैसे बनाते हैं, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

  • ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं

आइए अब हम उन दिक्कतों को जानते हैं, जो Free Blogging Platform पर Blogging करते समय आपको परेशान करेंगे| 

Blogging Without Invest Problems

  1. इसमें आप अपना Blog का Branding नहीं कर सकते हैं |
  2. Blogger.com मैं आपको Sub Domain के साथ काम (Blogging)करना होगा |
  3. यहां पर आपको सारे काम Manually करने पड़ेंगे |
  4. इसमें बहुत ज्यादा time consume होगा | 
  5. Free Blogging  करने के लिए आपको थोड़ी बहुत Coding की Knowledge होनी चाहिए |
  6. अगर आप Blogger.com को यूज करके Free Blog बनाते हैं, तो इसके मालिक आप नहीं होंगे | अगर आप Blogger.com की किसी भी तरह के Policy को Violence करेंगे, तो Google आपका Blog Delete कर देगा | 
  7. अगर आप Blogger.com का यूज करके Free blog बना कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप इसे कर सकते हैं | सिर्फ यहां पर आपको गूगल की पॉलिसी का ध्यान देना होगा आपका ब्लॉग नहीं डिलीट होगा |

Blogging With Invest Money Hindi

अगर आप Professional Blogger बनना चाहते हैं, तो आपको Blogging में Money Invest करना चाहिए | Blogging में Invest करने से आपका Blogging Career बहुत आसान हो जाता है |

अगर आपके पास Blogging में Invest करने के पैसे हैं, तो आप Domain Name,Web Hosting, WordPress Themes, WordPress Plugins, और Tools इत्यादि में Invest करना चाहिए |

हालांकि आपको Free WordPress Themes, Free WordPress Plugins और Free Tools मिल जाएंगे लेकिन limitation के साथ |

  • Blogger ke liye Free Tools [Must Use]

यहां तक तो आपको समझ में आ गया, कि अगर आपके पास पैसा है, तो आप Blogging करने के लिए कहां कहां इन्वेस्ट करें सकते हैं |

लेकिन अगर आपके पास थोड़ा पैसा है, तो आपको कैसे पता कि इनमें से कौन सी चीज सबसे पहले आपको खरीदनी चाहिए | इनमें से कौन सा चीज है जो आपके ब्लॉगिंग करियर के शुरुआत के लिए सबसे जरूरी है |

Benefits of investing in Blogging Hindi

जरूरी चीजों को जानने से पहले, आइए सबसे पहले हम Blogging में पैसा इन्वेस्ट करने के बेनिफिट को जान लेते हैं |

  1. आपके पास आपका खुद का Domain Name होगा |
  2. आपके पास आपका खुद का Web Hosting होगा |
  3. आप अपने Blog के मालिक खुद होंगे |
  4. आप एक Professional Blogger बन सकेंगे |
  5. आप अपने Blog का Branding कर सकेंगे|
  6. आपको ज्यादा काम Manually नहीं करना पड़ेगा |
  7.  इसमें आपको Coding की Knowledge की जरूरत नहीं पड़ेगी |
  8. यहां पर आपका ज्यादा Time बचेगा | 
  9. इसमें आपका Blogging Career बहुत आसान होगा |
  10. इसमें आपको Blogger.com के Policy से कोई खतरा नहीं होगा| क्योंकि यह ब्लॉग आप के Web Hosting पर Host होगा | आप जो चाहे अपने Blog पर अपने मन मुताबिक कर पाएंगे | 

आइए अब हम जानते हैं कि पैसे के हिसाब से हमें किन-किन चीजों पर इन्वेस्ट करना चाहिए और सबसे पहले क्या खरीदना चाहिए |

1. Domain Name Hindi

सबसे पहले हम जानते हैं Domain Name क्या होता है? अगर मैं Technical में ना जाते हुए आपको Simple भाषा में समझाऊं, तो Domain Name आपके ब्लॉग का नाम होता है | 

जैसे कि हर व्यक्ति का नाम होता है और हम उसे उसके नाम से ही जानते हैं | वैसे ही हर Blog का अपना एक नाम होता है जिसे डोमेन नेम कहते हैं | Domain Name  लोगों को आपके Blog को इस बड़े Internet के समुंद्र में खोजने में मदद करता है |

अगर आप Domain Name को Details और technical expect के साथ समझना चाहते हैं,तो मेरे इस पोस्ट को पढ़ें | इसमें आपको Domain Name से Related सारी जानकारियां मिल जाएंगी |

  • Domain Name क्या होता है? [ With Technical Knowdlage]

अगर आपके पास ₹100 से लेकर ₹500 के बीच इन्वेस्ट करने के लिए है,  तो आपको सबसे पहले अपने Blog के लिए Domain Name Purchase करना चाहिए | Domain Name खरीद कर आप इसे Free Blogging Platform Blogger.com के साथ भी यूज कर सकते हैं, जो आपको थोड़ा Professional Feel देगा |

अगर आप जानना चाहते हैं कि Cheap Domain Name कैसे खरीदें? और Custom Domain name को Blogger.com से कैसे Connect करें तो आप मेरे इन पोस्ट को पढ़ें |

  • Cheap Domain Name कैसे खरीदें?
  • Blogger.com में Custom Domain कैसे जोड़े?

Note => Uslly Domain Name 1 साल के लिए ₹400 से ₹500 के मिलते हैं | लेकिन कभी-कभी कंपनियां ऑफर निकालती हैं, उसमें आपको डोमेन नेम ₹99 में मिल सकता है| अगर आप Web Hosting खरीद रहे हैं तो आपको  1 साल के Domain Name Free में मिल जाएगा |

अगर आप Doamin Name की Availability चेक करना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं |

2. Web Hosting Hindi

Web Hosting Online एक जगह होता है जहां पर हम अपने Blog के सारे Content को Store करते हैं | जैसे कि Text, Image, Video, HTML CSS Files etc.

अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको Web Hosting Buy करना चाहिए और WordPress पर Blog बनाना चाहिए |

Market में आपको बहुत सारे Web Hosting Providers मिल जाएंगे | यहां पर अब आप को सबसे बड़ी दिक्कत हो गई कि इनमें से Best Web Hosting को चुना | 

अगर आप Google पर Search करेंगे “Cheap Web Hosting”  तो आपको बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगे |  थोड़े से कम पैसे के लिए अगर आपने Cheap Web Hosting खरीद ली तो आपको बहुत सारी दिक्कत होगी |

अगर आप शुरुआत में ही गलत Web Hosting चुन लेंगे तो आपको एक दो महीने बाद बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | जैसे ही आपके ब्लॉग पर एक दो महीने बाद  थोड़ा ट्रैफिक आना शुरू होगा तो आपका Blog  Crash हो जाएगा, आप का सर्वर डाउन हो जाएगा,  अगर आप सस्ती वेब होस्टिंग खरीदेंगे तो इस तरह के तमाम दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है |

अगर आप मुझ पर विश्वास करते है, तो मैं आपको दो Web Hosting कंपनी Suggest करूंगा जहां से आप अच्छी web Hosting Purchese कर सकते हैं | और यहां पर आपको कोई दिक्कत भी नहीं आएगी |

पहला है Bluehost और दूसरा है DreamHost | इन दोनों Web Hosting को WordPress भी Recommend करता है | 

आपको बता दूं कि पिछले 3 साल से मैं BlueHost को यूज करता हूं और अभी तक मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं आई है |

अगर आप सचमुच Blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इन दोनों में से किसी एक Web Hosting को चुन सकते हैं |

अब अगर आप को web Hosting Purchese करने नहीं आती तो आप मेरे इन पोस्ट को पढ़ें |

3. WordPress Primium Themes

अब तक आप को पता चल गया होगा कि प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करने के लिए हमें वर्डप्रेस को चुनना चाहिए | क्योंकि इसमें कई सारी सुविधाएं होती हैं  जिस से हमें ब्लॉगिंग करने में आसानी होती  है| 

अब आप ने WordPress Platform को  चुन लिया है तो अब इसके लिए आपको Theme की भी जरूरत पड़ेगी |  वैसे तो आपको  बहुत सारे Free WordPress Themes मिल जाएंगे | लेकिन वह सारे फ्री Themes limitation के साथ आते हैं | उन थीम्स को आप अपने हिसाब से कस्टमर्स नहीं कर सकते | 

अगर आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर रहे हैं तो आप इन फ्री थीम्स को यूज कर सकते हैं | लेकिन जब बात आती है प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करने की तो आपको एक अच्छा थीम खरीद लेना चाहिए | 

WordPress Premium themes को Buy करते समय आपको बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना पड़ता है | जैसे कि light weight, SEO friendly, Mobile Friendly और Adsense Friendly है कि नहीं | इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ें

  • Best Premium WordPress themes कौन से हैं?

4. WordPress Premium Plugins and Tools.

Plugin, WordPress की ताकत है | WordPress Plugin की मदद से हम कई सारे Feature अपने ब्लॉग में Easily Integrate कर सकते हैं और वह भी बिना किसी कोडिंग के नॉलेज के |

WordPress में बहुत सारे Free Plugins है जिसे आप फ्री में यूज कर सकते हैं | लेकिन कुछ अच्छे Plugins है, जिसे यूज करने के लिए आपको Pay करना होगा |

ऐसा नहीं है कि Free Plugins बेकार है | वह भी अच्छे हैं लेकिन उसमें कुछ फीचर्स नहीं होते हैं | उन फीचर्स के लिए आपको Pay करना पड़ेगा |

WordPress Plugin क्या है?

WordPress Plugin Code किया गया एक File होता है| इसमें किसी एक function को Coding के जरिए लिखा गया होता है | जैसे अगर हमें अपने ब्लॉग पर कोई शेयर बटन लगाना है, तो उसके लिए या तो हम Coding कर सकते हैं या फिर WordPress Plugin का यूज कर सकते हैं |

WordPress Plugin में पहले से ही उस Function के Code को लिखा गया होता है | जिसे सिर्फ हमें अपने WordPress Blog पर इंस्टॉल कर एक्टिवेट कर लेना है |

वर्डप्रेस ब्लॉगिंग के लिए लाखों Plugins उपलब्ध हैं |  लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि इनमें से सबसे जरूरी प्लगइन आपके लिए कौन है | हर Blog के लिए कुछ Common Plugins होते हैं जो कि हर Blogger यूज करता है | चाहे वह किसी भी Niche पर काम (Blogging) क्यों ना कर रहा हो |

उन सभी वर्डप्रेस प्लगइन  के बारे में मैंने नीचे दिए गए पोस्ट में बताया है साथी डिटेल में समझाया भी है कि आप उस प्लगइन को कैसे यूज कर सकते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को एक बार जरुर पढ़ें|

  • WordPress Plugin जो हर ब्लॉगर के पास होना चाहिए

5. Content Writers और Developers को Hire करना

यदि आप Job या Business करते हैं या आप में इतनी योग्यता नहीं है कि आप Regular Quality content  लिख सकें, तो आपको एक Content Writer Hire कर लेना चाहिए | Regular Quality content Blogging Career में बहुत जरूरी है |

इसके अलावा भी  बहुत सारे काम हैं, जो आप खुद से नहीं कर सकते | जैसे कि WordPress Theme की Customization, Video Editing और Blog  के लिए Feature Image को बनाना इत्यादि | इसके लिए आपको Freelance hire कर लेना चाहिए |

6. Advertsing और अपने Blog का Branding करना

अगर आप अपने ब्लॉग को एक Brand बनाना चाहते हैं | या फिर अपने बिजनेस को Blog के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं | तो आपको Advertisement का सहारा लेना चाहिए |

Advertisement के जरिए आप अपने ब्रांड से रिलेटेड (specific) लोगों तक आसानी से और जल्दी पहुंच सकते हैं | उन्हें अपना कस्टमर बना सकते हैं |

Advertisement के जरिए आप अपने Blog, Facebook, Instagram और Twitter इत्यादि को Promot कर सकते हैं और अपने Blog और Business को  जल्दी Grow कर सकते हैं |

Blogging me kitna Money invest Kare: Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को “Blogging Without Invest Money Hindi”और “Blogging With Invest Money Hindi” अच्छे से समझ में आ गया होगा |

अगर फिर भी आपको “Blogging me kitna invest Kare” में कोई प्रॉब्लम हो, तो आप मुझसे Comment Box में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारे Facebook या Telegram Group को Join कर सकते हैं |

अगर आपके मन में ब्लॉगिंग से रिलेटेड बहुत सारे Questions हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं | इस पोस्ट में मैंने कोशिश की है कि मैं ब्लॉगिंग से रिलेटेड हर क्वेश्चन का आंसर कर सकूं |

Leave a Comment