100+ Free Blogging Questions Answer Hindi

अगर आप Blogging की शुरुआत कर रहे हैं, तो आपके मन में  बहुत सारे (Blogging questions answer Hindi )सवाल होंगे जो आपको Confuse कर रहे होंगे | जिसे सबसे पहले आप क्लियर करना चाहते होंगे | और यह सही भी है जब हम किसी काम को  करना शुरू करते हैं उससे पहले हमें उस काम से संबंधित सारी जानकारियां जुटा लेनी चाहिए |

जिससे की आगे उस काम में कोई रुकावट ना हो | इसीलिए आज के इस lesson में, मैं आपके Blogging से Related सारे Question का Answer दूंगा | जिसे पढ़ने के बाद आपके सारे Doubt Clear हो जाएंगे | हो सकता है इसमें कुछ ऐसे Questions हो जो अभी आपके लिए Important ना हो लेकिन जैसे-जैसे आप ब्लॉगिंग करते जाएंगे | आपके लिए यह सारे Blogging questions answer Hindi Important होते जाएंगे |

Blogging Questions Answer Hindi
Blogging Questions Answer Hindi

Note: इस Post को मैं लगातार Update करता रहता हूं | जैसे मेरे सामने Blogging से Related कोई नया Question आता है तो मैं उसे इस Post में Update कर देता हूं | अगर आपके पास Blogging से Related कोई Question हो, तो आप मुझसे पूछ सकते हैं अगर वह Question इस पोस्ट में नहीं होगा, तो मैं उसे इस Post में जरूर Add करूंगा

Blogging questions answer Hindi

Blog क्या है?

Blog एक Digital dairy है | जहां पर Blogger अपने Information , Knowledge को Share करते हैं | Blog को लगातार Update किया जाता है |Update करने से मेरा मतलब है Blog Post लिखा जाता है |

Blogger कौन होते हैं?

Blogger उन लोगों को कहा जाता है, जो लगातार अपने Blog पर Blog Post लिख कर लोगों के साथ अपने Knowledge को Share करते हैं | साथ ही साथ Blogger का काम होता है, Blog को Design करना, Blog का SEO करना, Blog post को optimize करना, और भी बहुत कुछ है जो ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर करता है |

Blog कैसे बनाएं?

Blog बनाने के लिए आपके पास एक Laptop या Mobile, एक अच्छी Speed वाला Internet Connection और थोड़ी Knowledge के साथ-साथ patience भी चाहिए | इसके बाद आप Free या Paid Platform को Select कर ब्लॉग बना सकते हैं|  Blog Kasie Banaye

क्या Free में Blog बना सकते हैं ?

हां, इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे Platform हैं जहां आप अपने ब्लॉग को Free में बना सकते हैं |  लेकिन इन Free Platform में बहुत सारे Limitation होते हैं |

Blogging क्या होता है?

Blogging का मतलब होता है, वह सभी काम जो एक Blogger अपने Blog पर लगातार करता रहता है | जैसे कि Blog post लिखना, Blog का SEO करना Design करना इत्यादि|

Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह बहुत सारे factors पर निर्भर करता है जैसे आपका Blog Niche क्या है,  आप किस Keyword पर काम कर रहे हैं और उस Keyword का CPC यानी Cost per Click कितना है | और सबसे जरूरी बात, यह आपके ऊपर Depend करता है कि आप कितना पैसा कमाना चाहते हैं | आप जितना काम करेंगे आपको इतना पैसा मिलेगा | यहां पर कोई लिमिट नहीं है |

क्या Blogging के लिए Padi Course लेना चाहिए?

Internet पर सब कुछ Free में उपलब्ध है | लेकिन यहां पर कुछ भी organized नहीं है | आपने अभी-अभी Blogging Start की है,तो आपको यह समझ नहीं आएगा कि आपको अगला टॉपिक कौन सा पढ़ना चाहिए | अगर आपके पास बजट की कमी नहीं है तो आप एक अच्छे Blogger की Blogging Course ले सकते हैं | अगर आप Free में Blogging Course करना चाहते हैं तो आप मेरे Free Blogging Course in Hindi के साथ अपने blogging journey को शुरू कर सकते हैं | यहां पर आपको सारे Topic Organized way में मिलेंगे |

Blog post क्या होता है ?

Blog post, Blogger द्वारा लिखा गया Content होता है| Blog post को Post या Article के नाम से भी जाना जाता है|

Domain Name क्या होता है?

Domain Name, Blog का नाम होता है | जैसे हर इंसान का अपना एक नाम होता है | उसी प्रकार Blogs के भी नाम होते हैं | Bloggingrules.in  यह एक Domain Name है, जो लोगों को मेरे Blog को इस बड़े Internet के समुंदर में ढूंढने में मदद करता है |

Web Hosting क्या होता है?

Web Hosting Internet पर एक जगह होता है, जहां हम अपने ब्लॉक के सारे Content को रहते हैं| जैसे कि Blog post, Image, Theme, Plugin,इत्यादि |

Themes क्या होते हैं?

Themes पहले से Design Layout होते हैं | जो आपके Blog को सुंदर दिखने में मदद करते हैं | WordPress और Blogger.com के लिए अलग-अलग Themes आते हैं | इन्हें पहले से Coding के द्वारा Design किया गया होता है |  इन Themes को आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं वह भी बिना Coding किए |

Plugin क्या होता है?

Plugin, Codes का Group होता है, जिसमें किसी एक Function को लिखा गया  होता है | जैसे अगर आपको अपने Blog में Share Button को लगाना है, तो इसके लिए आप दो काम कर सकते हैं  या तो आप Share Button का Code लिख सकते हैं या फिर WordPress Plugin का यूज कर सकते हैं | WordPress में आपको Free और Paid Plugins मिल जाएंगे | लेकिन Blogger.com में नहीं | Blogger.com में आपको manually code करना पड़ेगा |

WordPress क्या है?

WordPress  एक CMS (Content Management System) है जो आप के कंटेंट को बहुत ही आसान तरीके से मैनेज करने में मदद करता है |

Blogger.com क्या है?

Blogger.com Google का Free Blogging Platform  है, जहां पर आप Free में Blog बना सकते हैं | Blogger.com पर आप को WordPress जितनी छूट नहीं मिलती है | यहां पर आपको limited resources के साथ काम करना होता है|

WordPress और Blogger.com में से कौन बेहतर है?

अगर आप Professional Blogger बनना चाहते हैं तो मैं आपको Recommend  करूंगा कि आप WordPress को ही चुना |क्योंकि WordPress अगर आप अपने  हिसाब से काम कर सकते हैं | यहां पर आप अपने Content के मालिक खुद होंगे | लेकिन ब्लॉगर पर नहीं |

Blogging questions answer Hindi: Conclusion

अगर आपको लगता है कि इस Blogging questions answer Hindi में Blogging से related कुछ Questions Answer छूट गए हैं, तो आप मुझे Comment करके बताइए मैं उस Questions को Answer के साथ इस Post में जरूर Add करूंगा |

Leave a Comment