Domain को Hosting से कैसे connect करें? : अगर आपने अपनी Website या Blog बनाने के लिए Domain और Hosting Purchase कर लिया है, तो अब उन्हें एक दूसरे के साथ Connect भी करना होगा | बिना Connect किए आपका Blog online नहीं होगा |
आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की “Domain ko Hosting se kaise connect Kare” Domain को Hosting से कैसे connect करें? how to connect domain to hosting Hindi? how to point domain to hosting Hindi ?
अगर आपने अभी तक Domain Name और Web Hosting नहीं खरीदा है, तो आप मेरे नीचे दिए गए इन Posts को पढ़ सकते हैं | इसमें मैंने बहुत अच्छे से Explain किया है कि आपको Domain Name और Web Hosting लेते समय किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए |
- Domain कैसे खरीदें?
- Web Hosting कैसे खरीदें?
Note :- अगर आप एक साल के लिए Free Domain चाहते है, तो आप मेरे द्वारा बताये गए Hosting में से किसी एक से Hosting ख़रीदना होगा | आप चाहे तो मेरा Affiliate Link यूज़ कर सकते हैं या फिर Hosting के वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट Hosting खरीद सकते हैं | अगर आप मेरा Affiliate Link यूज़ करेंगे Hosting खरीदेंगे, तो आपको एक बड़ा Discount मिल जाएगा और मुझे छोटा सा Commission |
- Top 10 Best web Hosting for Indian Bloggers Hindi.
- Bluehost से Free Domain के साथ Hosting कैसे खरीदें?
Page Contents
Domain को Hosting से कैसे connect करें?
जैसा कि मैंने अभी तक देखा है | ज्यादातर लोग GoDaddy से Domain name और Bluehost, Kinsta, A2hosting and Greengeeks जैसी company से Web Hosting खरीदते है | GoDaddy Domain Name के लिए Best हैं, लेकिन Web Hosting के लिये नहीं |
मैं भी अपने सभी Domain Name को GoDaddy से ही ख़रीदता हूँ | Bloggingrules.in को भी मैंने GoDaddy से ही ख़रीदा हैं और अगर बात करे Web Hosting की तो मैंने BlueHost और Greengeeks का WordPress Hosting plan use किया है | इन दोनों Hosting Plan में मुझे कोई Problem नहीं आया है
Domain ko Hosting se kaise connect Kare?
Domain name को Hosting से connect करने के लिए नीचे दिए गए STEP को Follow करिए |
1. सबसे पहले अपने GoDaddy Account में Login करिए
2. अब Right Side में दिए गए User Name पर क्लिक करिए फिर वहां पर My Products पर क्लिक करिए |
3. जैसे ही आप My Products पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके Domain Names के Lists आ जाएंगे | अब आपको आपके उस Domain के DNS (Domain Name System) पर क्लिक करना है, जिसे आप Hosting के साथ Connect करना चाहते हैं |
4. जैसे ही आप DNS पर क्लिक करेंगे आपके सामने Nameserver Change करने का option आ जाएगा | यहां पर अब आपको Change पर क्लिक करना है |
5. Change पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और “Connect My Domain to a Website” Option आएगा | यहां पर आपको Enter My Own nameservers (advanced) पर क्लिक करना है |
6. Advance पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Enter My Own Nameservers का page open होगा | यहां पर आपको अपने Hosting का Nameserver डालना है और Save पर क्लिक करना है |
Note :- Hosting का Nameserver खोजने के लिए आप Google कर सकते हैं या फिर अपने Web Hosting के official website पर खोज सकते हैं |
7. अब आपके सामने एक Nameserver Update का Conformation आएगा | यहां पर आपको Checkbox पर क्लिक करके Continue पर क्लिक कर देना है |
8. Well Done, आपने अपने Hosting के Nameserver को Domain के Nameserver के साथ update कर लिया है |
हम आपको अपने Domain Name को Hosting में Assign करना है |
Domain को Hosting cPanel में कैसे Add करे?
Domain को Hosting cPanel में Add/Assign करने के लिए आप नीचे दिए गए STEP को Follow कीजिए |
1. सबसे पहले आप अपने Hosting में login करिए |
2. अब आपको Left Side में Domains पर क्लिक करना है | Domains पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे Options दिखेंगे उसमें से आपको Assign पर क्लिक करना है |
3. Assign पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Assign Domain का page खुलेगा | यहां पर आपको total 4 Steps मिलेंगे | यहां पर Step 1: Enter Domain में दूसरे option को select करना है और अपने डोमेन Name को लिखना है |
4. Step 2: Verify Ownership में आप देख सकते हैं कि यहां पर भी आपको Hosting के Nameserver मिल जाएंगे | यह आपको तभी देखने को मिलेगा जब Hosting का Nameserver Domain के Nameserver के साथ point ना हुआ हो | अगर Nameserver point हो गया होगा तो आपका Ownership Verify हो जाएगा उसके बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी | जब आपका डोमेन नेम वेरीफाई हो जाए, तो बाकी के Steps में आपको कोई छेड़छाड़ नहीं करनी | आपको बस एक बार इन Steps को चेक कर लेना है जैसा कि मैंने नीचे बताया है |
5. Step 3: Choose Addon vs. Parked में आपको पहले ऑप्शन Addon Domain को सिलेक्ट करना है |
6. Step 4: Choose Addon Directory and Sub-domain में आपको दूसरे ऑप्शन को Create a new directory को सेलेक्ट करना है | हालांकि यह सारे ऑप्शन Default में ही सेलेक्ट होते हैं | अब आप को Assign this Domain पर क्लिक कर देना है |
7. Well Done, आपने Domain को Hosting cPanel में Add कर लिया है |
आपने अपने Domain Name को अपने Hosting के साथ Connect करा लिया है | अब बारी आती है आपके Domain Name पर WordPress Install करने की |
WordPress Install करने के लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इसमें मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप WordPress कैसे Install कर सकते हैं |
- WordPress कैसे Install करें? [ Step by Step ]
Domain ko Hosting se kaise connect Kare? : Conclusion
मुझे आशा है कि आपको “Domain को Hosting से कैसे connect करें” पसंद आया होगा | अगर आपको इस Domain ko Hosting se kaise connect Kare? में कोई दिक्कत है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर आप मुझसे Facebook या Instagram पर भी Blogging से रिलेटेड कोई भी Question पूछ सकते हैं |