यदि आप 2025 में Blogger पर Free Blog Kaise Banaye? के बारे में सर्च कर रहे है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है । क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप बिना एक भी रुपए खर्च किए बिना ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉक कैसे बना सकते हैं ।
ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक Email ID एक लैपटॉप और अच्छी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी । हालांकि आप मोबाइल से भी ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन मोबाइल की स्क्रीन छोटे होने के कारण इसमें आपको ज्यादा समय लगेगा ।
Page Contents
Blogger पर Free Blog Kaise Banaye?
Blogger.com पर ब्लॉग बनाना काफी आसान काम है । गूगल पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी एक लैपटॉप और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है । आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना ब्लॉग बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं ।
1. ब्लॉग के लिए नीचे का चुनाव करें?
ब्लॉग बनाने से पहले सबसे जरूरी काम आपको कर लेना चाहिए । बनाने के लिए आपको एक Blogging Niche की जरूरत होगी, जिसके ऊपर आप अपने ब्लॉग को बनाएंगे ।
इसलिए सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना चाहिए कि आप अपना ब्लॉग किस नीच पर बनाएंगे । यदि आपको अपने लिए एक ब्लॉग नीच का चुनाव करने में दिक्कत हो रही है, तो आप मेरे इस पोस्ट “Profitable Blogging Niche Kaise Chuen” को पढ़ सकते हैं जिसमें मैंने बताया है कि आप अपने लिए एक बेहतरीन और प्रॉफिटेबल ब्लॉगिंग नीच का चुनाव कैसे कर सकते हैं ।
इसके अलावा अगर आप 11 प्रॉफिटेबल हिंदी ब्लॉगिंग नीच के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप मेरे इस पोस्ट “Hindi Blogging Niche” को पढ़िए ।
2. Blogger.com पर जाएं?
ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉक बनाने के लिए आप अपने किसी भी ब्राउज़र में Blogger.com को सर्च कीजिए ।
3. Create Your Blog पर क्लिक कीजिए?
Blogger के होम पेज पर आपको Create Your Blog और Sing के दो ऑप्शन मिलेंगे । आप किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करके Sing In कर लीजिए? यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल करके login करना होगा ।
4. Choose a name for your blog
जैसे ही login आप कर लेंगे तो आपसे आपके ब्लॉग के लिए नाम पूछा जाएगा । यह आपके ब्लॉग का टाइटल होगा । नाम लिखने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है ।
5. Choose a URL for your blog
अब आपसे ब्लॉग के URL का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा । यह URL आपके ब्लॉग का डोमेन नाम है । इसी URL की मदद से कोई भी आपके ब्लॉग को Visit कर पाएगा ।
URL चुनने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है । यदि आप चाहे तो यहां पर अपना एक कस्टम डोमेन यानी .com, .net, .in भी लगा सकते हैं ।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ लीजिए 👉 ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन कैसे लगाए?
6. Confirm your display name
अब आप आपसे यहां पर डिस्प्ले नाम चुनने के लिए कहा जाएगा । इसलिए नाम में आप अपना नाम डाल सकते हैं । जब भी कोई आपके पोस्ट को पड़ेगा तो ऑथर के रूप में आपका ही नाम दिखेगा । नाम लिखने के बाद आपको Finish पर क्लिक करना है । यहां पर यह थोड़ा सा प्रक्रिया करेगा और आपका ब्लॉग बनाकर रेडी हो गया ।
बधाई हो ! अपने ब्लॉगर पर बिल्कुल फ्री में बिना ₹1 खर्च किए अपना फ्री ब्लॉग बना लिया है । अब अपने ब्लॉग को देखने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र में उस URL को टाइप करके देख सकते हैं । जैसे अगर मुझे अपने blog को देखना होगा तो मैं अपने URL “bloggingkaisekare1.blogspot.com” से देख सकता हूं ।
आप देखेंगे कि आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल ब्लॉग की तरह नहीं लग रहा है । ब्लॉग को बेहतरीन और सुंदर दिखने के लिए हमें अपने ब्लॉग पर Templates का इस्तेमाल करना होगा ।
अगले पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा कि Blogger पर Template कैसे लगाये और ब्लॉगर के लिए SEO-Friendly Templates कौन से हैं ।
FAQs about Blogger par Free Blog Kaise Banaye?
फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करें?
blogger.com पर आप फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं । इसके अलावा मार्केट में और भी बहुत सारे CMS हैं जिस पर आप फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं ।
ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं?
आप जीमेल के मदद से ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं । इसी पोस्ट में मैंने बताया है कि आप ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट कैसे बना सकते हैं ।
ब्लॉग बनाने में कितना टाइम लगता है?
एक ब्लॉग को बनाने में आपको दो से तीन घंटे का समय लग सकता है । वहीं blogger.com पर आप 10 मिनट में एक ब्लॉग बना सकते हैं
क्या फ्री ब्लॉक से पैसे कमाए जा सकता है?
जी हां, आप फ्री में ब्लॉग बनाकर उसे पैसे कमा सकते हैं ।
आज आपने क्या सीखा🤔
आज आपने सीखा की Blogger par free me Blog kaise banaye? और अगले पोस्ट में हम सीखेंगे कि आप अपने ब्लॉग को सुंदर कैसे बना सकते हैं । इसके लिए हम Blogger Templates का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो अगले पोस्ट को पढ़ना बिल्कुल ना भूले ।
👉 ब्लॉगर पर टेंप्लेट कैसे इनस्टॉल करें?
इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें, जो फ्री में ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं ।