11 Profitable Hindi Blogging Niche

Hindi Blogging Niche : आज का ये पोस्ट उन bloggers के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग करते है । क्योकि आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगो को 11 Profitable Hindi Blogging Niche के बारे में बताने वाला हूँ, जिस पर आप काम करके ज्यादा पैसे बना सकते हो

आज तक अपने गूगल पर जितने बार भी “Hindi Blogging Niche कैसे चुने?” के बारे में सर्च किया होगा, तो आपको एक ही तरह के पोस्ट पढने को मिले होंगे जैसे कि एक ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव करो और उसपर ब्लॉग बना लो ।

लेकिन मैं आपको बता दू कि English Blogging Niche का चुनाव करना और हिंदी ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव करना बिलकुल ही अलग है । आप english ब्लॉग के लिए नीच का चुनवा करने के लिए जिस प्रक्रिया का पप्रयोग करते है, वह हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए सही नहीं है ।

11 Profitable Hindi Blogging Niche के बारे में जानने से पहले मैं आपको बताता हूँ कि अगर आपको Hindi Blogging Niche का चुनाव करना होगा तो आप कैसे करेगें ।

Profitable Hindi Blogging Niche कैसे चुने?

10 Profitable Hindi Blogging Niche
10 Profitable Hindi Blogging Niche

Hindi Blogging Niche कैसे चुने? इसको जानने के लिए मैं आपको एक कहानी बताता हूँ, जिसके बाद आप खुद ही समझ जाओगे ।

जब मैं ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में बिलकुल नया था, तब मैं YouTube पर बहुत सारे YouTubers के ब्लॉग्गिंग से जुडी विडियो देखा करता था । उस समय मुझे ये सारे लोगो बड़े ही अच्छे लगते थे, मुझे लगता था कि इनके पास इतने सब्सक्राइबर है और इसके विडियो को भी काफी लोगो देखते है, तो ये सही ही बता रहे होंगे ।

Blogging से जुड़े जितने भी Youtuber थे, मैंने लगभग सभी के विडियो देखे थे । उसी टाइम पर मेरे सामने “Blogging Niche कैसे चुने? “से जुडा एक ऐसे YouTuber का विडियो सामने आया, जो लगभग 50 मिनट का था । जिसमे उन्होंने यही बताया था कि Blogging Niche का चुनाव कैसे करे?

Blogging Niche का चुनाव करने का तरीका जो उन्होंने बताया था, उसी प्रक्रिया से मैंने Blog Niche का चुनाव करके ब्लॉग बनाया । लेकिन उसपर काफी कम traffic आता था । अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कार उन्होंने उस विडियो में एसा क्या बताया था ।

मैं आपको बताता हूँ कि उन्होंने आखिर उस विडियो में क्या बताया था । उस विडियो मैं उन्होंने बताया था की आपको एक सिंगल निचे पर काम करना चाहिए । और यह बात सही भी है लेकिन सिर्फ उन लोगों के लिए जो इंग्लिश में ब्लॉगिंग करते हैं । जो लोग हिंदी में ब्लॉगिंग करते हैं उनके लिए यह प्रक्रिया सही नहीं है ।

वह एक ऐसे यूट्यूब हैं जो हिंदी ऑडियंस के लिए वीडियो बनाते हैं, तो उन्हें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जो लोग भी उनसे ब्लॉगिंग के बारे में सीखने आते हैं । वह हिंदी में ही ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो उन्हें उसे प्रक्रिया के बारे में बताना चाहिए था जिससे हिंदी ब्लॉगिंग के लिए नीच का चुनाव किया जा सके ।

वह भी हिंदी में ही ब्लॉगिंग करते हैं । एक बार जब मैं उनके ब्लॉग पर गया, तो मैं वहां पर देखा कि वह Multipal Niche पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं और लोगों को सिर्फ Single Niche पर ब्लॉगिंग करने की सलाह देते हैं । हालांकि मैं भी अपने सिंगल निच को मल्टी निच में बदल दिया, तो मेरा भी ट्रैफिक और इनकम बढ़ गया ।

इस बात से Blogger Vikash भी सहमत है कि अगर आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग कर रहे है, तो आपको multi Niche पर काम करना चाहिए । आप उनके इस विडियो को देखा कर समझ पाएंगे कि आपको हिंदी में सिंगल ब्लॉग्गिंग नीच पर ब्लॉग्गिंग क्यों नहीं करनी चाहिए । इस टाइम से देखो 5:08

चलिए अब मैं आपको उन 11 Profitable Hindi Blogging Niche के बारे में बताता हूँ, जिसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है ।

1. Make Money Online / Paise Kaise Kamaye

Paise Kaise Kamaye ये एक ऐसा ब्लॉग्गिंग निच है, जिसमे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है । यह एक ऐसा ब्लॉग्गिंग नीच है, जिसका मांग कभी भी कम नहीं होगी । हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन । पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी पाने के लिए वह गूगल पर ही आकर इस सर्च करेगा ।

इस नीचे के बारे में आपको इतना तो पता चल ही गया होगा कि इस नीच को पढ़ने वाले लोगों की कभी कमी नहीं होने वाली है । साथ ही इस ब्लॉग नीच पर आपको CPC यानी () भी काफी अच्छी मिलती है । अगर बात करें इंडिया की तो इस नीच पर आपको ₹5 से लेकर ₹10 तक का सीपीसी देखने को मिलेगा ।

SEMrush के अनुसार Paise Kaise Kamaye के ऊपर 1750 ऐसे Keywords है जिस पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं । यहां पर मैं आपके लिए पैसे कैसे कमाए से रिलेटेड कुछ कीवर्ड दिए हैं ।

  1. Online Paise Kaise Kamaye?
  2. Mobile Se Paise Kaise Kamaye?
  3. YouTube Se Paise Kaise Kamaye?
  4. Facebook Se Paise Kaise Kamaye?
  5. Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
  6. Google Se Paise Kaise Kamaye?
  7. Ghar baithe Paise Kaise Kamaye?
  8. Blogging Se Paise Kaise Kamaye?
  9. Student Paise Kaise Kamaye?
  10. Housewife Paise Kaise Kamaye?
  11. Padhai ke sath Paise Kaise Kamaye?

2. Share Market

Covid के बाद से हर कोई share market के बारे में जानकारी ले रहा है । अगर आपके पास Share Market के बारे में अच्छी खासी नॉलेज है, तो आप इस नीच पर अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं ।

इस प्रकार के ब्लॉग पर आप लोगों को शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दे सकते हैं । जैसे की शेयर मार्केट क्या है? शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करें?, इन्वेस्ट करने से पहले किसी कंपनी को कैसे रिसर्च करें? इत्यादि

NOTE : ध्यान रहे कि आप अपने ब्लॉग पर सिर्फ शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी ही शेयर करें । इसके अलावा आपको कभी भी किसी स्टॉक को खरीदने और बेचने के बारे में है किसी को राय नहीं देनी है । इसी के साथ आपको अपने ब्लॉग पर एक डिस्क्लेमर भी लगाना है । जिसमें लिखा हो कि आप इस ब्लॉग पर शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं । मैं कोई शेयर मार्केट का एक्सपोर्ट नहीं हूं, तो किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले जानकार की सलाह एक बार जरूर लें ।

3. Technology and Gadgets

आए दिन बाजार में नए-नए टेक्नोलॉजी और गैजेट आते रहते हैं । अगर आपको भी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी है या आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो आप इस नीचे पर ब्लॉग बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

आप बाजार में आ रहे नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में न्यूज़ दे सकते हैं । नए-नए गैजेट के बारे में लोगों को बता सकते हैं इसी के साथ आप उन गैजेट पर अपना रिव्यू भी लिख सकते हैं ।

किसी नई टेक्नोलॉजी और गैजेट के बारे में आप ट्यूटोरियल लिख सकते हैं, आप लोगों को बता सकते हैं कि इस टेक्नोलॉजी या गैजेट को कैसे इस्तेमाल करना है।

4. Education Niche

यदि आप एक student हो और पढाई के साथ साथ ब्लॉग्गिंग करके पैसे भी कमाना चाहते हो, तो एजुकेशन निच आपके लिए एक दम बेस्ट है । एजुकेशन में कई सारे निच है, जिनपर आप ब्लॉग बना सकते हो ।

अगर आप कक्षा 12 में पढ़ते हो और पढाई में अच्छे हो, तो आप कक्षा 10 के बच्चो के लिए एक ब्लॉग बना सकते हो । जहाँ पर आप किसी एक विषय पर उनको सिखा सकते हो ।

इसके आलावा अगर आप किसी compitative exam के लिए तैयारी कर रहे हो, तो आप इसके उपर ब्लॉग बनकर नए स्टूडेंट्स को इस exam और इसके सिलेबस के बारे में बता सकते हो ।

यदि आप एक कॉलेज student हो coding और programming सिख रहे हो तो आप इन विषयों पर अपना ब्लॉग बना सकते हो ।

सब बात कि एक बात, अगर आप एजुकेशन नीच में ब्लॉग बनाना चाहते हो, तो आप जिस भी क्षेत्र में पढाई कर रहे हो, उसी क्षेत्र में अपना ब्लॉग बनाओ ।

5. Sports

अगर बात करें Sports Niche की, तो दुनिया भर में हजारों खेल खेले जाते हैं और इन खेल के फैंस भी काफी क्रेजी होते हैं ।

यदि आपको खेल में रुचि है, तो आप किसी भी एक खेल पर ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट लिख सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं ।

Sports ब्लॉग्गिंग का एक एसा नीच है, जिसमे traffic और कंटेंट कि कभी कमी नहीं होगी । क्योकि हर महीने कोई ना कोई गेम होता ही रहता है । अगर बात कर क्रिकेट का तो आपको इसके क्रेज के बारे में मालूम हो ही ।

इंडिया में तो इसका क्रेज अलग ही लेवल का है । इसके आलावा ओलंपिक में होने वाले गेम पर भी ब्लॉग बनाया जा सकता है । हालाँकि इसको अगर आप english में करोगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा ।

यदि आप किसी खेल पर अपना ब्लॉग बना रहे हैं, तो आप उस पर खेल से रिलेटेड प्रोडक्ट को भी एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए बेच सकते हैं ।

6. Food & Recipes

यदि आप हिंदी में फूड और रेसिपी ब्लॉग की शुरुआत करते हैं, तो आपकी चांदी चांदी हो जाएगी । जैसा कि आपको पता ही होगा कि हमारे देश के हर राज्य में अलग-अलग प्रकार के फूड पाए जाते हैं ।

इसलिए अगर आप रेसिपी नीचे पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको कभी भी कंटेंट की कमी नहीं होगी । फूड ब्लॉक पर गूगल ऐडसेंस के जरिए कमाई होगी ही और इसी के साथ किसी प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए भी आपको काफी अच्छा खासा पेमेंट मिलेगा ।

इसके अलावा आप अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

👉 Food Blog Kaise Banaye?

7. Travel

दुनिया में ऐसा बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें अलग-अलग जगह पर घूमने काफी पसंद है । उन्हें अलग-अलग जगह पर जाकर नए-नए संस्कृति (culture) और फूड को एक्सपीरियंस करने का काफी मन होता है ।

ऐसे में, वह लोग किसी भी जगह के बारे में जानने के लिए के लिए BlogPost पढ़ना पसंद करते हैं । Travel Niche एक ऐसा नीच है, जिसके लिए आप किसी कंट्री को टारगेट कर की ब्लॉग बना सकते हैं ।

इस नीच में काफी ज्यादा ट्रैफिक है, इसलिए आपको इस पर अच्छी खासी कमाई हो जाएगी । यदि आपको घूमने फिरने का शौक है, तो आप ट्रैवल पर अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और लोगों को अपने अनुभव के अनुसार जानकारी दे सकते हैं ।

किसी के साथ आप उन प्रोडक्ट को भी अपने ब्लॉग पर प्रमोट कर सकते हैं जो ट्रैवलिंग के लिए जरूरी है । जैसे: बैग, टेंट, मैप इत्यादि ।

👉 Travel Blog Kaise Banaye?

यदि आपको ट्रैवल करना अच्छा लगता है लेकिन पैसों के कमी के कारण आप कहीं घूम नहीं पाते हैं, तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप मेरे इस पोस्ट को पढ़िए । जहां पर मैंने बताया है कि आप फ्री में ट्रैवल कैसे करेंगे?

👉 फ्री में कैसे ट्रैवल करें? | ट्रैवल करते समय पैसे कैसे कमाए?

8. Lifestyle and Fashion

आज हम जिस दौर में रह रहे है, वहा पर हर व्यक्ति फैशन को फॉलो करता है और उसके बारे में नई नई बातो को सिखाना चाहता है । आज के समय में लाखो लोग एसे है, जो एक अच्छा लाइफस्टाइल जीना चाहते है और वह इसकी जानकारी के लिए ब्लॉग पोस्ट को पढना पसंद करते है ।

यदि आपको लाइफ स्टाइल और फैशन के बारे में जानकारी है, तो आप इस नीच पर ब्लॉग बना सकते हैं । हालांकि इस नीच पर रैंक करने के लिए आपको अच्छे पोस्ट लिखना होगा । इसके साथ ही आपको इस नीच में अपनी एक अथॉरिटी भी बनानी होगी ।

9. Health and Fitness

क्या आपको नियमित रूप से व्यायाम करना पसंद है? क्या आप अपने खान पान का पूरा ध्यान रखते है? और क्या आपको इसमें रूचि है? अगर हाँ, तो हेल्थ और फिटनेस नीच आपके लिए ही है । अगर आप इस नीच पर ब्लॉग बनाते है, तो आपको ध्यान देना होगा कि आप क्या लिख रहे हो ।

करोना के बाद से सभी लोग अपने हेल्थ और फिटनेस कि तरफ ध्यान दे रहे है । इस लिए आप इस नीच पर ब्लॉग बना सकते है । इस नीच पर आपको प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए काफी मोटी रकम दी जाएगी ।

10. Automobiles and Bikes

मार्केट में एक से बढ़कर एक कर और बाइक हैं । जिसमें फीचर और सेफ्टी भी काफी बेहतरीन होती है और ऐसे में लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनको कौन सी ऑटोमोबाइल खरीदनी चाहिए । इसलिए जब भी कोई बाइक या कर खरीदना चाहता है, तो वह सबसे पहले उनका कंपैरिजन करता है ।

कंपैरिजन करने के लिए वह अलग-अलग ब्लॉग पोस्ट को पढ़ता है, इसके बाद ही वह ऑटोमोबाइल खरीदने का डिसीजन ले पता है । ऐसे में, यदि आपके पास ऑटोमोबाइल के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप इस नीच पर ब्लॉग बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

11. Home Gardening

आजकल लोग अपने घर पर ही गार्डनिंग करना चाहते हैं । लोग अपने घर के छत पर फूलों के साथ-साथ सब्जियां भी लगते हैं ।अगर आपको गार्डनिंग के बारे में जानकारी है, तो आप इसके ऊपर ब्लॉग बना सकते हैं ।

हम गार्डनिंग ब्लॉग पर आप हाउ टू, ट्यूटोरियल, और गार्डनिंग में प्रयोग होने वाले टूल्स के बारे में बता सकते हैं । यहां पर भी आप गार्डनिंग से रिलेटेड प्रोडक्ट को प्रमोट करके गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

FAQs About हिंदी ब्लॉग्गिंग नीच कैसे चुने?

ब्लॉगिंग नीच क्या है?

ब्लॉगिंग नीच एक ऐसा सब्जेक्ट, टॉपिक या कैटिगरी को कहते हैं, जिसके ऊपर हम ब्लॉग बना सकते हैं ।

क्या हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना फायदेमंद है?

हाँ, हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना फायदेमंद है । लेकिन अगर आप english में ब्लॉग्गिंग करोगे तो आप ज्यादा पैसे कमा पाओगे ।

आज आपने क्या सिखा 🤔

आज आपने 11 Profitable Hindi Blogging Niche के बारे में जाना । इसी के साथ आपने सीखा की हिंदी ब्लॉगिंग नीच का चुनाव इंग्लिश ब्लॉगिंग के चुनाव से बिल्कुल अलग होता है ।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो ब्लॉगिंग कर रहे हैं या फिर ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहे हैं ।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.